सरकारी कर्मचारियों को फिर मिला बड़ा तोहफा,वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

DA Hike Latest Update बेंगलुरूः कर्नाटक की नई कांग्रेस सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब 35 फीसदी की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इससे पहले यहां के कर्मचारियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाता था, लेकिन सरकार ने इसे बढ़ाकर अब 35 प्रतिशत कर दिया है
Read more: Raigarh News: प्रभारी मंत्री डॉ.टेकाम ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के संबंध में कर्नाटक सरकार के वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है। जारी आदेश के मुताबिक ये भत्ता जनवरी 2023 से लागू किया जाएगा। यानी कर्मचारियों को 4 महीने का एरियर भी मिलेगा। वहीं पेंशनरों भी सरकार के इस फैसले से लाभ मिलेगा।
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलता है इतने प्रतिशत डीए
DA Hike Latest Update केंद्र सरकार ने मार्च 2023 में महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की थी. तब सरकार ने DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. यह वृद्धि जनवरी 2023 से लागू की गई थी. इसके बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ा रही है।



