Rashifal 03 January 2023:समय अनुकुल नहीं है, जानें अपना राशिफल
Rashifal 03 January 2023: कल 3 जनवरी 2023 दिन मंगलवार को सिंह राशि के जातकों को थोड़ा सोच-विचार कर फैसला करने की आवश्यकता है. यदि आप नौकरी छोड़ने का विचार कर रहें तो अभी समय उचित नहीं है, थोड़े समय के लिए प्रतीक्षा कर लें. आइए जानते हैं अन्य राशियों का राशिफल कैसा रहेगा उनका कल का दिन.
मेष
मेष राशि के लोगों के साथ आज उनका भाग्य है इसलिए योजनाओं व रचनात्मक कार्यों की दिशा में नई शुरुआत करें, जिसमें आपको मेहनत के अच्छे परिणाम निश्चित ही मिलेंगे. व्यापार से संबंधित कामों को निपटाने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है, भागदौड़ करना व्यर्थ जाएगा क्योंकि काम न बनने की आशंका है. आज के दिन युवाओं के लिए शुभ संकेत लेकर आया है क्योंकि उनके जीविका के क्षेत्र में वृद्धि होगी. पारिवारिक महिला से तनाव मिलने के कारण घर के सभी लोगों का मूड ऑफ रहेगा, जिसका असर घर के वातावरण पर भी पड़ेगा. उचित परामर्श से स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं दूर होंगी, इसलिए परामर्श लेने में किसी तरह की कोई ढिलाई न करें.
वृष
इस राशि के लोग विरोधी सहकर्मी से सतर्क रहें क्योंकि वह आपकी पद प्रतिष्ठा को छीनने का प्रयास कर सकते हैं. व्यापारी वर्ग अपनी योजनाओं और मेहनत से नई ऊंचाइयों को छूने में सफल होंगे, जिससे मार्केट में आपका नाम और यश फैलेगा. युवा गलत संगति से बचकर रहें वरना वह बिना बात के फंस सकते हैं और बुरी आदतों के लती बन सकती है. संतान व प्रियजनों की देखभाल में व्यस्त रहने से आज का सारा दिन इसी में निकल जाएगा. स्वास्थ्य व खानपान पर ध्यान दें वरना शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती है साथ ही प्रतिरोधक क्षमता भी कम होने की आशंका है.
मिथुन
मिथुन राशि के लोग पेंडिंग कामों को लेकर परेशान न हों, बस आप उसे पूरा करने का प्रयास तो शुरू कीजिए, पेंडिंग काम पूरे हो जाएंगे. व्यापारी वर्ग धैर्य और परिश्रम करते रहे जल्दी ही उन्हें व्यावहारिक व वित्तीय मामलों में सफलता मिलेगी. युवा अपनी काबिलियत व सफलता के दम पर समाज में आकर्षण के केंद्र बनेंगे. समाज के साथ साथ घर में भी वह अपने से छोटों के रोल मॉडल बनेंगे. काम की परेशानियों को घर तक न लेकर आए. इसके साथ ही निजी और व्यावसायिक जीवन में संतुलन बनाएं. बीपी कंट्रोल करने के लिए दवा और परहेज दोनों करें और बीच-बीच में बीपी भी चेक करते रहे.
कर्क
इस राशि के लोगों को करियर से संबंधित एक साथ कई अवसर मिलने पर कंफ्यूज हो सकते हैं, इसलिए शांत और ठंडे दिमाग से विचार करे और तब निर्णय लें. व्यापारियों को कार्य करने के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जिस कारण व्यवहार कुछ चिड़चिड़ा हो सकता है. युवाओं का मन आज प्रेम प्रसन्नता से प्रफुल्लित रहेगा. मन खुश रहने से काम को मेहनत और लगन के साथ करेंगे. पारिवारिक सदस्यों के बीच के मनमुटाव को अपनी पहल व सूझबूझ से दूर करने में सफल रहेंगे. जिससे घर का माहौल बहुत हद तक पहले जैसा हो जाएगा. हार्ट पेशेंट किसी भी तरह की टेंशन लेने से बचें क्योंकि तनाव करना उनके स्वास्थ्य के लिए तनिक भी ठीक नहीं है.
सिंह
सिंह राशि के लोगों के मन में यदि नौकरी छोड़ने के लिए विचार आ रहा है तो अभी उन्हें समय अनुकूल होने का इंतजार करना होगा, उसके बाद ही कोई कदम उठाए. व्यापारी अपेक्षित मुनाफा न होने पर अन्य व्यापार की शुरुआत करने के लिए भी सोच सकते हैं. जिसमें उन्हें सफलता भी मिलेगी. युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए लक्ष्य केंद्रित होकर काम करना होगा,तभी वह करियर में ग्रोथ कर सकेंगे. काम से ब्रेक मिलने के बाद परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बन सकता है. बढ़ते वजन पर रोक लगाएं वरना कई परेशानियां घेर सकती हैं. चलने-फिरने के साथ साथ यह कई रोगों को न्योता भी दे सकता है.
कन्या
इस राशि के लोग किसी भी कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ ले. जल्दबाजी और लापरवाही के चलते ऐसा न हो कि आपको बाद में पछताना पड़े. व्यापार से संबंधित कानूनी मामलों में समझौता करना उचित रहेगा. यदि इस तरह का कोई भी प्रपोजल आपके समक्ष आता है तो इस पर जरूर विचार करें. युवाओं का दोस्ती यारी से दिमाग हटकर सामाजिक कार्यों को करने में मन लगेगा. परिवार के लिहाज से दिन सामान्य है, पारिवारिक जीवन सुखमय बीतेगा. खानपान में लापरवाही से पेट की दिक्कत हो सकती है, सेहत को लेकर सजग रहें वरना आज की छोटी दिक्कत कल के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर सकती है.
तुला
तुला राशि के लोगों को अब आलस्य का दामन छोड़ना होगा क्योंकि करियर के नए आयाम इंतजार कर रहे हैं. इसलिए मेहनत करने के लिए तैयार हो जाए. व्यापारी धैर्य का परिचय दें, जल्दी ही उन्हें बड़ा लाभ होगा और उनके आर्थिक ग्राफ का स्तर ऊंचा होगा. युवा लोग क्या कहेंगे इसके चिंता करने के बजाय जो आपके लिए जो उचित है इसका चयन करें. परिवार में ननिहाल पक्ष से कोई शोक समाचार मिल सकता है, इसके लिए अपने मन को पहले से ही मजबूत कर लें और अपनों की हिम्मत बनें. फैशन के चक्कर में ऊनी वस्त्र पहनने से न बचें क्योंकि ठंड लगने पर बीमार पड़ सकते हैं.
वृश्चिक
इस राशि के लोग कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के साथ तालमेल बनाकर चले, सहकर्मी के साथ बॉन्डिंग अच्छी होने पर काम करने में सपोर्ट मिलेगा. व्यापारी वर्ग ऐसे किसी भी तरह के अनैतिक और गैर कानूनी काम करने से बचें जिससे उनकी छवि खराब हो. युवा मन की शांति के लिए ध्यान करें, इससे वह खुद को हल्का और ऊर्जावान महसूस करेंगे. हर बातों का अपना एक दायरा होता है इसलिए घर की बातों को घर तक रखें. घर की बातों को बाहर ले जाने से आपका ही मजाक बनेगा. गले में खराश और खांसी से परेशान हो सकते हैं इसलिए किसी भी तरह की दिक्कत को हल्के में न लें और डॉक्टर से परामर्श करें.
धनु
धनु राशि के लोग ऑफिस की पॉलिटिक्स से खुद को दूर रखें और काम पर पूरा फोकस करें. व्यापारियों का बड़े क्लाइंट और अन्य कारोबारियों से मेलजोल बढ़ेगा. वर्तमान में बनाए गए संपर्क से भविष्य में उन्हें लाभ होगा. घर से दूर रहकर पढ़ाई या जॉब करने वाले युवाओं को दोस्त और परिवार से मिलने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. व्यय करने की स्थिति बन रही है क्योंकि वाहन और संपत्ति में निवेश कर सकते हैं. कैल्शियम की कमी होने से दांत और हड्डी के दर्द से परेशान हो सकते हैं, इसलिए डॉक्टर से परामर्श करके कैल्शियम की जांच जरूर कराएं.
मकर
इस राशि के लोग अपने सटीक काम निष्पादन से बॉस को इंप्रेस करने में सफल होंगे. व्यापार वर्ग महिला ग्राहक का सम्मान करें साथ ही दुकान पर आई हर महिला ग्राहक को खुश रखने का प्रयास करें. युवा किसी के साथ भी अहंकार का टकराव करने से बचें वरना उनके कई करीबी रिश्तों में दूरियां आ सकती है. करियर से समय निकालकर संतान की पढ़ाई पर ध्यान दें, पढ़ाई के प्रति लापरवाही करने पर वह बिगड़ सकते हैं. दांत और मसूड़े की केयर अच्छे से करें वरना दांतों में दर्द की समस्या से परेशान हो सकते हैं.
कुंभ
कुंभ राशि के लोगों को टीम का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है इसलिए अपने आपको अच्छे से तैयार कर लें, ताकि आप सबकी उम्मीदों पर खरा उतर सके. व्यापारी किसी भी नई डील को साइन करते समय, पेपर अच्छे से पढ़ ले, ताकि बाद में पछताना न पड़े. यह समय करियर बनाने के लिए है इसलिए युवा वर्ग इधर- उधर की बातों की जगह पढ़ाई पर फोकस करें. मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण मिल सकता है, ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने पर आप खुद को भाग्यशाली समझेंगे. ठंड बढ़ने से हड्डी के दर्द पुनः उभर सकते हैं जिससे कारण आज परेशान हो सकते हैं.
मीन
Rashifal 03 January 2023: इस राशि के लोगों को बॉस की अनुपस्थिति में कई निर्णय लेने पड़ सकते हैं. किसी भी निर्णय को लेने से पहले उसके सभी बिंदुओं पर अच्छे से विचार जरूर करें. व्यापार में बदलाव के लिए विचार आ सकता है, जिसे करने में आप सफल भी होंगे. युवाओं को अपनी प्रतिभा व कला निखारने का या दिखाने का अवसर मिल सकता है. जिसमें वह अपना जलवा बिखेरने में सफल होंगे. परिवार में अचानक से किसी के स्वास्थ्य में गिरावट आने से मेडिकल खर्च बढ़ सकते हैं. पाइल्स के रोगी तला-भुना और गरिष्ठ भोजन करने से परहेज करें क्योंकि उनकी दिक्कत पुनः उभर सकती है