मनोरंजन

सफेद साड़ी पहन पानी में उतरी जाह्नवी कपूर,फैंस ने जमकर की तारीफ

Jahnavi Kapoor :1985 में आई फिल्‍म ‘राम तेरी गंगा मैली’ (Ram Teri Ganga Maili) की र‍िलीज ने उस दौर में हंगामा मचा द‍िया था. फिल्‍म को ह‍िट थी ही, लेकिन इसके एक गाने में सफेद साड़ी में झरने पर नहाती मंदाक‍िनी (Mandakani) की बोल्‍डनेस ने न केवल उस दौर में चर्चा बटौरी थी. बल्‍कि न‍िर्देशक राज कपूर ने ज‍िस खूबसूरती से मंदाकनी को फिल्‍माया था, उसे आज भी याद क‍िया जाता है. शनिवार को एक्‍ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jahnavi Kapoor) ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कुछ ऐसी ही तस्‍वीरे शेयर की हैं, ज‍िन्‍हें पहली नजर में देखते ही आपको सालों पुरानी मंदाक‍िनी ही याद आ जाएगीी

 

जाह्नवी कपूर ने शन‍िवार शाम को ये तस्‍वीरें अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं. हालांकि उन्‍होंने अपनी इन तस्‍वीरों को कोई कैप्‍शन नहीं द‍िया, लेकिन ये तस्‍वीरें ही अपने आप में एक कहानी बयां करती हैं. सफेद साड़ी पहने पानी में उतरतीं 25 साल की जाह्नवी कपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही गोल्‍डन बोर्डर वाली ये साड़ी जाह्नवी के साउथ इंड‍ियन लुक को भी खूब न‍िखार रही हैं.

Read more:PM Kisan के लाभार्थियों के लिए जरूरी सूचना, 28 जनवरी तक हर हाल में कर लें ये काम

Jahnavi Kapoor इन तस्‍वीरों पर उनके फैंस और उसके दोस्‍त जमकर कमेंट कर रहे हैं. जाह्नवी का दोस्‍त ओरी ने भी इस तस्‍वीर पर कमेंट क‍िया है. ओरी ने जाह्नवी के इस लुक की तारीफ की है तो वहीं कई फैंस इस अवतार से क‍िसी साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस की याद आने की बात कह रहे हैं.

Related Articles

Back to top button