सनी देओल ने रिलीज किया गदर 2 का धमाकेदार ट्रेलर
मुंबई । सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर सुर्खियों में है। गदर 2 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया जाएगा लेकिन गदर 2 से पहले एक बार फिर गदर पार्ट वन को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। गदर का ट्रेलर जी स्टूडियो के आधिकारिक यूट्यूब चैनल में रिलीज कर दिया गया है। गदर को 9 जून को सिनेमाघरों में री रिलीज किया जा रहा है। फिल्म में सनी देओल, अमीशा पटेल, अमरीश पुरी ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
गदर के दूसरे पार्ट को 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। गदर 2 में सनी, अमीषा और उत्कर्ष शर्मा के साथ साथ मनीष वाधवा भी दिखाई देने वाले है। गदर 2 कि कहानी वहीं से शुरु जहां से गदर वन कि कहानी खत्म हुई थी। गदर 2 का क्लैश रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के साथ होने वाला है। एनिमल में बॉबी देओल विलेन के रोल मे दिखाई देने वाले है।