सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत…ट्रेलर की टक्कर से बोलेरो के उड़े परखच्चे

Korba news: कोरबा जिले के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे- 130 पर हुए सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। शनिवार देर रात तानाखार के पास बोलेरो और ट्रेलर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत में गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बोलेरो में सवार दोनों भाई मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के रहने वाले थे। ज्ञान दुबे और प्रेम दुबे भरतपुर के जनकपुर से अपने पिता को लेने बिलासपुर जा रहे थे। पिता बिलासपुर में किसी रिश्तेदार के यहां घूमने गए हुए थे।
बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
दोनों भाई तानाखार के पास पहुंचे ही थे कि उनकी बोलेरो और ट्रेलर के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों भाइयों की लाश गाड़ी में ही बुरी तरह से फंस गई। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

मुश्किल से निकाले जा सके शव
घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी तेज यादव ने बताया कि दोनों भाइयों के शव बोलेरो में बुरी तरह फंसे थे। किसी तरह लोगों की मदद से दोनों शव बाहर निकाले गए। इसके बाद उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। उन्होंने बताया कि ट्रेलर कटघोरा की ओर से आ रहा था और दोनों भाई बिलासपुर की ओर जा रहे थे।
हादसे में मवेशी की भी गई जान
Korba news: इस हादसे में एक मवेशी की भी जान गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर बैठे मवेशी के चलते ही ये सड़क हादसा हुआ है। अंधेरे में मवेशी दिखाई नहीं दिया। पास आने पर जब बोलेरो चालक की नजर मवेशी पर पड़ी, तो उसे बचाने की कोशिश में बोलेरो सामने से आ रहे ट्रेलर से जा टकराई। पुलिस ने फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी ट्रेलर ड्राइवर की तलाश की जा रही है।



