"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – सड़क हादसा! दो वाहनों की जोरदार टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत...
देश

सड़क हादसा! दो वाहनों की जोरदार टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत…

Gujrat Accident News गुजरात में बावला-बगोदरा हाईवे पर शुक्रवार को टाटा ऐस एससीवी और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई, जबकि सात से अधिक लोग घायल हो गए। टाटा ऐस एससीवी जब चोटिला मंदिर से लौट रही थी तब खड़े ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं, तीन बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं। जबकि इस हादसे में सात से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

 

Read more RGHNEWS पर सिर्फ ही एक क्लिक पर पढ़े सुबह की टॉप 10 खबरें…

 

 

Gujrat Accident Newsअहमदाबाद ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में करीब दस लोगों की जान चली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, साथ ही घायलों और इस त्रासदी से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान करने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस बीच गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया। सीएम ने कहा कि अहमदाबाद जिले में बावला-बगोदरा हाईवे पर हुई दुर्घटना दिल को दहला देने वाली है। सीएम ने कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा को शांति दें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

 

 

 

Related Articles

Back to top button