देश

संदिग्ध अवस्था में युवक की लाश मिलने से मचा हड़कंप

भिलाई। शहर के नंदिनी थाना क्षेत्र के ननकट्टी और बोडग़ांव के बीच एक युवक की सड़ी गली लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक शव 2 से 3 दिन पुराना है और मृतक के कपड़े भी शव से कुछ दूर पर मिले है। उर शव से कुछ दूर शराब की बोतले भी मिली है। ऐसे में यह हत्या है या कुछ और पुलिस इसकी जांच में जुट गई है, वहीं शव किसका है फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो सकी है।

नंदिनी थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के नाम शव का पंचनामा कर मर्ग कायम किया है। आईपीएस एवं एन्टी क्राइम एंड साइबर सेल प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि शव एक खेत की बाड़ी के पास मिला है और उससे कुछ दूर शराब की बोतले भी मिली है। पुलिस जल्द ही आसपास की शराब दुकान के सीसीटीवी फुटेज चेक करेगी। फिलहाल मिले प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।  

Related Articles

Back to top button