Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

शेयर मार्केट में तेजी जारी रिलायंस-TCS समेत इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

Share market:शेयर मार्केट में जारी तेजी से सेंसेक्स  की टॉप-10 कंपनियों में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले हफ्ते कंपनियों के मार्केट कैप में 1,15,837 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. इस दौरान सबसे ज्यादा फायदे में रिलायंस इंडस्ट्रीज  रही है. इसके अलावा HDFC Bank और HDFC के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

63,000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स
बीते हफ्ते के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 574.86 अंक यानी 0.92 फीसदी फायदे में रहा है. वहीं, बुधवार को सेंसेक्स ने मार्केट में नया रिकॉर्ड बनाया और 63,000 के लेवल के पार बंद हुआ.

Read more:Malaika Arora के शो का प्रोमो हुआ रिलीज

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 71,462.28 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 18,41,994.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर  का एमकैप 18,491.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,488.60 करोड़ रुपये रहा है.

TCS को भी हुआ फायदा
इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज की बाजार हैसियत 18,441.62 करोड़ रुपये बढ़कर 12,58,439.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

इन्फोसिस का मूल्यांकन 3,303.5 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 6,89,515.09 करोड़ रुपये रहा. अडाणी एंटरप्राइजेज की बाजार हैसियत भी 2,063.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,47,045.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 1,140.46 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,72,234.92 करोड़ रुपये रहा

Share market:इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक  का मूल्यांकन 845.21 करोड़ रुपये बढ़कर 6,49,207.46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. भारतीय स्टेट बैंक की बाजार हैसियत भी 89.25 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,214.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

 

Related Articles

Back to top button