शेयर बाजार के निवेशकों की आई मौज, कमाई के लिए आज से खुला ये IPO

Kaynes Tech IPO अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं और मोटा मुनाफा कमाने के लिए एक मौके की तलाश में है, तो आज आपके लिए वो मौका खुल गया है. आज से शेयर बाजार में Kaynes Tech कंपनी का आईपीओ खुल गया है. इस आईपीओ में निवेशक 14 नवंबर तक पैसा लगा सकते हैं. निवेशकों के लिए ये एक कमाई का मौका हो सकता है क्योंकि लिस्टिंग के दौरान कंपनी निवेशकों को गेन भी करा सकती है. हालांकि ये तय नहीं है कि कंपनी निवेशकों का पैसा बनाएगी ही लेकिन ये बात तय है कि कंपनी ने निवेशकों के लिए कमाई का एक दमदार मौका खोल दिया है. अगर आप भी इस आईपीओ में पैसा लगाने का विचार कर रहे हैं तो यहां जानें कि इसका प्राइस बैंड क्या है.
Kaynes Tech IPO: क्या है प्राइस बैंड
कंपनी की ओर से सेबी के पास जमा ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पैक्ट्स (DRHP) के मुताबिक कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 559-587 रुपए के बीच तय किया गया है. इसके अलावा निवेशकों को कम से कम 25 शेयर खरीदने होंगे क्योंकि एक लॉट में 25 शेयर जारी किए जाएंगे. इस हिसाब से निवेशकों का निवेश 14,675 होगा.
इस आईपीओ के जरिए कंपनी 530 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. हालांकि एंकर निवेशकों के जरिए कंपनी पहले ही 256.89 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों के लिए ये आईपीओ 9 नवंबर से ही खुल गया था.
Kaynes Tech IPO: ऑफर फॉर सेल भी होगा
कंपनी फ्रेश इश्यू के अलावा ऑफर फॉर सेल भी लेकर आ रही है. इस दौरान कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा निवेशक अपने इक्विटी शेयरों की बिकवाली करेंगे. ओएफएस के जरिए कंपनी की ओर से 55.85 लाख इक्विटी शेयरों को जारी किया जाएगा. इसमें प्रोमोटर रमेश कुन्हिकन्न 20.84 लाख और निवेशक फ्रेंजी फिरोज ईरानी 35 लाख इक्विटी शेयरों को बेचने वाले हैं.
Alos Read TaTa Showroom का घाटा सितंबर तिमाही में कम होकर ₹944 करोड़ पर आया, Revenue 30% बढ़ा
Kaynes Tech IPO: कहां इस्तेमाल होगी जुटाई गई रकम
बता दें कि कंपनी इस आईपीओ के जरिए जितनी रकम जुटाएगी, उसका इस्तेमाल कर्ज का भुगतान करने और अन्य कॉरपोरेट कार्यों में खर्च करने के लिए करेगी. इसके अलावा मैसूर और मनेसर में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए भी रकम का इस्तेमाल किया जाएगा. साथ ही कर्नाटक के चामराजनगर में नया प्लांट तैयार करने पर भी खर्च होगा. IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IIFL सिक्योरिटीज और DAM कैपिटल एडवाइजर्स हैं.
क्या करती है कंपनी?
Kaynes Tech IPO मैसूर बेस्ड कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में है. यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज का बिजनेस करती है. कंपनी की सर्विसेज ऑटोमोटिव, इंडस्ट्रीयल, एयरोस्पेस, डिफेंस, आउटरस्पेस, न्यूक्लियर, मेडिकल, रेलवे, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी और दूसरे सेक्टरों में हैं. देशभर में कंपनी के कुल 8 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और उत्तराखंड में हैं



