खेल

शुभमन गिल ने दोहरा शतक लगाकर रचा इतिहास

IND vs NZ 1st ODI:नई दिल्ली। पहले वनडे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आज भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में आज स्टार प्लेयर रहे शुभमन गिल जिन्होंने आज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 145 गेंदों में दोहरा शतक जड़ दिया।

Read more:जिलों के प्रभारी सचिवों के प्रभार में बदलाव…33 जिलों के प्रभारी सचिव बदले…देखें आदेश

बता दें कि श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) से भिड़ रही है। दोनों टीमें आज पहले वनडे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने हैं। कीवी टीम की कमान टॉम लाथम के हाथों में है। न्यूजीलैंड की टीम 1988 से भारत का दौरा कर रही है लेकिन उसे अभी भी भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीत का इंतजार है। कीवी टीम भारत में सातवीं बार वनडे सीरीज खेलने उतरी है।

IND vs NZ 1st ODI न्यूजीलैंड की टीम नियमित कप्तान केन विलियम्सन, पेसर टिम साउदी और खतरनाक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के बगैर भारत आई है। साल 2019 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी वनडे गंवाए हैं, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम में सूर्यकुमार यादव और ईशन किशन की वापसी हुई है।

Related Articles

Back to top button