शाहरुख खान की ‘पठान’ की ताबड़तोड़ कमाई जारी

नई दिल्ली- शाहरुख खान (Shahrukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इस फिल्म का जलवा कायम है. इस फिल्म से शाहरुख खान ने 4 साल बाद जबरदस्त कमबैक किया है. रिलीज के महज दो हफ्तों में इस फिल्म ने 400 करोड़ के क्लब में ग्रैंड एंट्री कर ली है. ‘पठान’ ने बॉलीवुड फिल्म मेकर्स और फिल्म लवर्स में एक नया जोश और उमंग भर दिया है.
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये फिल्म देश के साथ-साथ विदेशों में भी ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. ‘पठान’ ने कई साउथ और बॉलीवुड फिल्मों को विदेशी बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है. जहां एक तरफ इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स-ऑफिस पर 401.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. तो वहीं विदेशी बॉक्स-ऑफिस पर इस फिल्म ने 729 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ से है पीछे –जहां विदेशों में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन दर्ज कर शाहरुख खान की ‘पठान’ ने बड़ी से बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पटकनी दे दी है. तो वहीं आमिर खान की एक ऐसी फिल्म भी है जिसके कलेक्शन को ‘पठान’ अभी तक पछाड़ नहीं पाई है. जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम सुनकर आपको हैरानी जरूर होगी. जी हां, जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो ‘दंगल’ फेम जायरा वसीम की फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ है.
Read more:किसानों को मिली खुशखबरी, इस दिन जारी होगा पीएम किसान का पैसा
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को मिला चीन का प्यार-आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने देश में महज 63.40 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया था. लेकिन इस फिल्म ने विदेशों में ताबड़तोड़ कमाई कर सभी को चौंका दिया था. ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ को भारत के पड़ोसी देश चीन में खासा पसंद किया गया था, जिसकी वजह से इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कुल 875.78 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
50 करोड़ में बनी थी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’-‘दंगल’ जैसी फिल्म को धूल चटाने वाली ‘पठान’ अभी तक ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की इस कम बजट फिल्म के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है. अगर दोनों फिल्मों के बजट की बात करें तो शाहरुख खान की इस मेगा फिल्म ‘पठान’ का बजट आमिर खान की ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ का पांच गुना है. महज 50 करोड़ की लागत से बनी ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ के बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को हैरान कर दिया था