छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शासन की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु यूनिसेफ उपलब्ध करा रही संचार सामग्री

Raigarh News रायगढ़, 26 सितम्बर 2022/ शासन की योजनाओं को पहुंच विहीन क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के 1100 संचार साधन मिडिया उपलब्ध कराये गये है। जिसमें रायगढ़ जिले में आज संचार सामग्री पहुंचायी गयी। जिले के 4 ट्रायबल ब्लॉक हेतु भेजे गए संचार सामग्री में मिनी प्रोजेक्टर-4, ज्यूक बॉक्स-12 एवं मेगा फोन-40 प्रदान किया गया। रायगढ़ में कलेक्टर श्रीमती रानू साहू को यूनिसेफ के जिला सलाहकार श्री शशांक शर्मा ने संचार सामग्री सौंपा।

 

Raigarh News श्री शर्मा ने बताया कि इन संचार सामग्री का उपयोग शासन के सभी विभाग द्वारा किया जा सकता है। ये संचार सामग्री पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने बताया कि बैटरी चलित इन आधुनिक तकनीक के इन संचार सामग्री का उपयोग सुदूर दूरस्थ अंचलों तक जानकारी पहुंचाने व शासन की योजनाओं के विषय में जागरूकता से संबंधित वीडियो व फिल्म है। साथ ही वीडियो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कर सकते है, ताकि अंदरूनी क्षेत्रों में मिड मिडिया के माध्यम से सूचना, शिक्षा का व्यापक प्रसार हो सके।

Related Articles

Back to top button