शादी से लौट रही बस पलटने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल…

Australia ऑस्ट्रेलिया में एक शादी समारोह के मेहमानों को ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार देर रात न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली क्षेत्र में हुआ।
इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट किया गया
पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि आधी रात को हुए इस हादसे के बाद इमरजेंसी सर्विस को अलर्ट कर दिया गया। देर रात तक घटनास्थल पर राहत और बचाव का अभियान चलता रहा। 11 घायलों को हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग के जरिए नजदीक के अस्पतालों में भेजा गया। वहीं 18 यात्री भाग्यशाली रहे और उन्हें कोई खास चोट नहीं आई।
Also read World Cup 2023: Team India का शेड्यूल आया सामने, इस तारीख को खेला जाएगा IND vs PAK मैच….
बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया
Australiaराहत और बचाव के दौरान वाइन कंट्री ड्राइव के आने-जानेवाले रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। बस के ड्राइवर को पुलिस की निगरानी में पूछताछ और जरूरी जांच के लिए ले जाय़आ गया। हादसे वाली जगह पर फॉरेंसिंक टीम और क्रैश इंवेस्टिगेशन यूनिट भी पहुंच चुकी है। बता दें कि हंट वैली का इलाका अंगूर के बाग, कंगारुओं और झाड़ियों से भरा हुआ है। इस इलाके में बड़ी तादाद में पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। (ANI)



