शादी के दिन एक साथ उठी एक ही परिवार के 5 लोगों की अर्थी

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तीन मंजिला बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई और देखते ही देखते एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत हो गई।
आपको बता दें कि मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुरा में गुरुवार की देर शाम तीन मंजिला मकान के गोदाम में अचानक आग लगी आग ने इतना विकराल रूप लिया कि देखते ही देखते यह आग चारों ओर फैल गई और दूसरी मंजिल पर रह रहा परिवार आग की लपटों में फंस गया। इस हादसे में कबाड़ी की पत्नी, बहू, पोता और पोती समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जब्कि कई लोगों को बचा लिया गया।
प्रदेश में जारी है बारिश का कहर! इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी वर्षा
बताया जा रहा है घर के नीचे पुराने टायर के स्क्रैप का गोदाम था, जिसके चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस मकान में कुल 12 लोग रहते थे। फायर बिग्रेड ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक आग ने अपना विकराल रूप दिखा दिया था। मरने वालों में एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद मुरादाबाद में हुए एक हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।