Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

शातिराना तरीके से महिला अपनी पडोसन को सौंप दी अपने पुरूष मित्रों को…महिला के साथ दो व्यक्ति किये दुष्कर्म और रिपोर्ट करने पर अंजाम भुगतने की दिये धमकी

Raigarh News *रायगढ़* । कल दिनांक 29.05.2022 के देर शाम सारंगढ़ क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति के साथ थाना आकर बीते शनिवार 21 मई के दोपहर कंगालूडीपा बोईरदादर में दो व्यक्ति कमरे में बंद कर दुष्कर्म करना बताई । पीड़ित महिला यह भी बताई कि उसकी परिचित महिला सुनियोजित तरीके से बहाना बनाकर उन व्यक्तियों के पास लेकर गई और भाग गई । तीनों घटना की रिपोर्ट थाने में करने पर पति को मार देने की धमकी दिये हैं । प्रभारी थाना चक्रधरनगर द्वारा गंभीर अपराध से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया । मामला सीएसपी दीपक मिश्रा के संज्ञान में आने पर तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग टीमें बनाकर स्वयं पुलिस टीम के साथ आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी किये, शातिर आरोपीगण अपने मोबाइल स्वीच ऑफ कर भूमिगत हो गये । एसपी श्री अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पटले के दिशा निर्देशन पर पुलिस की टीमें मुखबिरों से जानकारी लेकर रातभर छापेमारी किया गया जिसमें एक आरोपी को पुसौर तथा दो आरोपियों को चक्रधरनगर के अलग-अलग इलाकों से धर दबोचा गया । महिला समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

T I मनीष नागर को मिली सफलता,कोयले की अफरा-तफरी के खेल में शामिल 4 आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित महिला बताई कि प्रेम विवाह कर अपने पति के साथ चक्रधरनगर क्षेत्र में किराये मकान पर रहती है । पति मजदूरी करने बाहर जाता है, ये घर के काम करती है । इसके पडोस में सकुन्तला चौहान नाम की महिला अपने परिवार के साथ किराये में रहती है कि पिछले शनिवार 21 मई के दोपहर सकुन्तला इसे गोबर बीनने जाते हैं बोली जिसे धूप बहुत है कहकर मना कर दी । उसके बाद सकुंतला अपने परिचित छोटू कोष्टा जो पडोस में रहता है और फेरी कर कपड़े बेचता है उसके पास उधारी कपड़े लेने जायेंगे, कपड़े पसंद कर देना कहकर बहना बनाकर महिला को अपने साथ छोटू कोष्टा के घर ले गई । छोटू कोष्टा के घर के कमरे के भीतर जैसे ही महिला प्रवेश की सकुन्तला उसे अकेली छोड़कर भाग गई । कमरे में पहले से छोटू कोष्टा का एक साथी बंटू पठान मौजूद थे । दोनों महिला के साथ दुष्कर्म किये और उसे घटना के बारे में किसी को बताएगी तो तुम्हे और तुम्हारे पति को जान से मारवाकर फेंकवा देंगे की धमकी दिये और शाम को छोड़े । महिला घर जाकर जब सकुन्तला से बोली कि ऐसा क्यों की तो तुम अपने पति या किसी को मत बताना नहीं तो तुम दोनों पति पत्नी को छोटू कोष्टा व बंटू पठान जान सहित खत्म कर देगें कहकर धमकी दी। महिला लोक लाज और आरोपियों की धमकी से चुप रही और अपने मायके सारंगढ़ चली गई । दिनांक 29.05.2022 को वापस रायगढ़ आयी तो अपने पति को घटना के बारे में बताकर परिवार में सलाह मशवीरा कर रिपोर्ट दर्ज कराई रिपोर्ट पर आरोपी छोटू कोष्टा, बंटू पठान और सकुन्तला चौहान निवासी कंगालूडीपा बोईरदादर के विरूद्ध अप.क्र. 305/2022 धारा 376-घ,342,109,34 IPC का अपराध दर्ज कर रातभर दबिश देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । सीएसपी रायगढ़ श्री दीपक मिश्रा के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक दिनेश बहिदार, प्रधान आरक्षक सतीश पाठक, लोमेश राजपूत, आरक्षक चुडामणी गुप्ता, विक्कु सिंह, विक्रम कुजूर, रोशन एक्का महिला आरक्षक अनिता बेक की अहम भूमिका रही है ।

*गिरफ्तार आरोपी*-

(1) मोहम्मद हाकिम उर्फ बंटू पठान पिता स्व. गुलजार उम्र 23 साल निवासी चांदनी चौंक थाना कोतवाली रायगढ़
(2) गणेश देवांगन उर्फ छोटू कोष्टा पिता दीपचंद देवांगन उम्र 27 साल निवासी बेलादुला खर्राघाट थाना चक्रधरनगर रायगढ़
(3) सकुंतला चौहान पति स्व. चितरंजन चौहान उम्र 56 वर्ष निवासी कंगालूडीपा बोईरदादर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ ।

 

Related Articles

Back to top button