शहर के होम आइसोलेटेड व कन्टेनमेंट जोन का SDM व CSP किये निरीक्षण…..होम आइसोलेटेड चेक कर किये संवाद, पूछे – दवा व डॉक्टर की सलाह नियमित है या नहीं ? …
RGHNEWS प्रशांत तिवारी कलेक्टर रायगढ़ श्री भीमसिंह के निर्देशन पर कन्टेनमेंट जोन में सख्ती बढ़ा दी गई है । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा भी कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कन्टेनमेंट जोन में सख्ती बरतने को आवश्यक बताये थे तथा ऑनलाइन मीटिंग में अधिकारियों को कन्टेनमेंट जोन की रैंडम चेकिंग करने का निर्देश दिया गया था ।
आज एसडीएम रायगढ़ श्री युगल किशोर उर्वशा एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अविनाश सिंह द्वारा शहर के कोतवाली, चक्रधरनगर एवं जूटमिल क्षेत्र के सभी कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण एवं होम आइसोलेटेड को चेक किया गया है ।
इस दौरान अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की कोरोना जांच की जानकारी लिया गया । अधिकारियों द्वारा कंटेनमेंट जोन का हाउस टू हाउस सर्वे एवं समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराने का निर्देश के साथ आवश्यक सुविधाओं को दुरुस्त कराने के निर्देश संबंधितों को दिए गये हैं ।
एसडीएम एवं सीएसपी द्वारा होम आइसोलेट लोगों को चेक कर उनसे संवाद किया गया । अधिकारियों ने पूछा कि दवाईयां व डॉक्टरों की सलाह समय पर मिल रही है या नहीं । किसी प्रकार की परेशानी हो तो सूचित करें व प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करें । बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों द्वारा लोगों को कन्टेनमेंट जोन से बाहर न जाने की अपील की गई है । कंटेनमेंट जोन व होम आइसोलेटेड चेक दौरान क्षेत्र के थाना, चौकी प्रभारी भी उनके साथ थे ।