शहनाज गिल के साथ युवक ने खुलेआम की ऐसी हरकत,वायरल हुआ वीडियो
मुंबई: Shehnaz Gill fan Misbehave Openly बॉलीवुड की दुनिया अलग ही है, लेकिन कलाकारों का स्टारडम फैन्स के दम पर टिका होता है। जिस कलाकार को फैन्स ने पसंद कर लिया वो रातोंरात स्टार बन जाता है तो जिसे फैन्स ने रिजेक्ट कर दिया वो बॉयकॉट का भी शिकार हो जाता है। लेकिन कई बार फैन्स ही स्टार्स के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं। ऐसी ही घटना बिग बॉस फेम शहनाज गिल के साथ हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है। बता दें कि हाल ही में एक ऐसा वाकया करीना कपूर के साथ हुआ था, एयरपोर्ट पर उनके साथ एक फैन ने बदसलूकी करने की कोशिश की थी।
Read more:Amitabh Bachchan birthday : बिग बी के जन्मदिन पर दर्शकों को बड़ा तोहफा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि शहनाज को उनके फैंस के साथ सेल्फी मोमेंट को एंजॉय करती नजर आ रही हैं लेकिन अचानक वह चौंक जाती हैं। दरअसल एक फैन शहनाज के करीब आने की कोशिश करता है और बाहें भैलाकर उन्हें पकड़ने की भी जुगत में नजर आता है। हालांकि शहनाज एक दम सर्तक हो जाती हैं और थोड़ा पीछे हट जाती हैं। फैन अपने इस तरह के व्यवहार के लिए शहनाज से सॉरी भी मांगता है।
शहनाज के इस वीडियो पर उनके फैंस काफी खफा नजर आ रहे हैं। फैंस सेल्फी करवाने के लिए इस तरह पेश आने को लेकर इस शख्स को कमेंट्स के जरिए लताड़ते नजर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘ओ भाई जरा तमीज से तेरी दोस्त नहीं है वो’। एक अन्य ने लिखा, ‘शहनाज को खुद की हिफाजत करनी आती है’। एक अन्य ने सवाल किया, oops ये कितना गलत व्यवहार था फिर भी शहनाज उस शख्स के साथ अच्छे से पेश आईं, वे बहुत अच्छी हैं।’
Shehnaz Gill fan Misbehave Openly शहनाज से पहले हाल ही में करीना कपूर के साथ भी फैन की इस तरह की बदसलूकी की वीडियो सामने आई थी। करीना संग सेल्फी लेने की जल्दबाजी में ये फैन अपना दायरा भूल गया और करीना को पकड़ने की कोशिश करने लगा। एक्ट्रेस घबरा गईं लेकिन सिक्योरिटी ने मौके पर उन्हें इस सिरफिरे फैन से बचा लिया। फैंस के इस व्यवहार को देखकर याद आता है कि कैसे कई एक्टर्स पहले इस तरह के बर्ताव का विरोध करते हुए ऐसे लोगों को तमाचा भी जड़ चुके हैं।