वृंदावन चौक पर किया गया चक्का जाम दोपहर करीब 2 बजे खत्म हो गया।, पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद जिंदल प्रबंधन सड़क बनाने को तैयार हो गया।
(RGH NEWS ) रायगढ़। ट्रेलर मालिक संघ द्वारा वृंदावन चौक पर किया गया चक्का जाम दोपहर करीब 1:30 बजे खत्म हो गया। पुलिस अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद जिंदल प्रबंधन सड़क बनाने को तैयार हो गया। जिसके बाद से ट्रक मालिक संघ ने धरना प्रदर्शन और चक्का जाम खत्म किया
वृंदावन चौक से उर्दना चौक तक की सड़क का खस्ताहाल है। इसकी मरम्मत को लेकर टेलर मालिक संघ ने जिंदल प्रबंधन से पहले भी बात की थी। विधायक के हस्तक्षेप के बाद भी सड़क का काम शुरू नहीं हुआ था। जिसके बाद आज ट्रेलर मालिक संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और आंशिक चक्का जाम किया था। एडिशनल एसपी और कोतरा रोड थाना टी आई मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने ट्रेलर मालिक संघ और जिंदल प्रबंधन के बीच मध्यस्थता की। जिसके बाद प्रबंधन सड़क बनाने को तैयार हो गया। प्रबंधन ने लिखित आश्वासन दिया है कि 26 सितंबर से वृंदावन वृंदावन चौक से उर्दना चौक तक की सड़क का सड़क का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
आश्वासन के बाद भी ट्रक मालिक संघ संतुष्ट नजर नहीं आया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि हमें जिंदल प्रबंधन पर भरोसा नहीं है। उनके द्वारा पहले भी वादाखिलाफी हो चुकी है। पुलिस अधिकारियों द्वारा हमें प्रबंधन का लेटर सौंपा गया। जिसमें उल्लेख है कि 26 सितंबर से सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया। अगर 26 सितंबर को सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो इस बार रणनीति बनाकर और भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा और धरना के लिए इस पर जिंदल गेट के सामने अनिश्चितकालीन बैठा जाएगा।