मनोरंजन

विवेक ओबेरॉय फैमिली बिजनेस ना कर एक्टिंग चुनी थी आज है जन्मदिन

विवेक ओबेरॉय फैमिली बिजनेस ना कर एक्टिंग चुनी थी आते ही सलमान खान से हो गया पंगा

विवेक ओबेरॉय फैमिली बिजनेस:  बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय आज यानी 3 सितंबर को 46 वर्ष के हो गए. विवेक ओबेरॉय की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही सुर्खियों में रही है. 2002 में विवेक ओबेरॉय ने फिल्म ‘कंपनी’ से एक्टर के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विवेक की एक्टिंग की तारफी सिर्फ दर्शक ही नहीं बल्कि उनके आलोचक भी करते हैं, हालांकि उन्हें कॉमेडी और रोमांस के लिए जाना जाता है. विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड फिल्मों में कॉमेडी रोल से लेकर विलेन तक का रोल किया है. उनके जन्मदिन पर आज पर विवेक से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बताने वाले हैं.

CG का 30वां जिला बना सारंगढ़-बिलाईगढ़,540 करोड़ 32 लाख की लागत से 46 विकासकार्यों की सौगात

विवेक ओबेरॉय फैमिली बिजनेस : 3 सितंबर 1976 को हैदराबाद में जन्मे विवेक मशहूर अभिनेता सुरेश ओबेरॉय के बेटे भी हैं. अपनी पहली फिल्म के लिए ही विवेक को फिल्मफेयर का बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड भी मिला था. बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले विवेक फिल्मों के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चला रहे हैं.

विवेक ओबेरॉय अपने लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे विवेक ओबेरॉय अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में बने रहते थे. बॉलीवुड में एंट्री के दौरान विवेक की एक्टिंग को सभी ने पसंद किया, लेकिन उनकी यह फिल्म ज्यादा हिट नहीं हुई. फिल्मों के साथ-साथ विवेक ऐश्वर्या के साथ अफेयर की खबरों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने इसके लिए विवेक को धमकी भी दी थी, जिसके बाद विवेक ने ऐश्वर्या से ब्रेकअप कर लिया था.

ऐश से ब्रेकअप के बाद उन्होंने साल 2010 में अरेंज मैरिज की थी. उनकी पत्नी प्रियंका अल्वा कर्नाटक के पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा की बेटी हैं. विवेक और प्रियंका की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है.

shortlist

Related Articles

Back to top button