विराट कोहली और अनुष्का की इंश्योरेंस कंपनी का लांच हो रहा IPO
Virat Anushka Go digital insurance:विराट कोहली अनुष्का शर्मा के फैंस के लिए बड़ी खबर हैं, फैंस जल्द हीं विराट और अनुष्का शर्मा की इश्योरेंस कंपनी में निवेश कर पाएंगे। देश की जानी मानी दोनो सिलेब्रिटी ने गो डिजिटल इंश्योरेंस नाम से कंपनी में निवेश किया था। कंपनी शुरू के IPO को लेकर इरड़ा ने अपनी अनुमति दी हैं। लेकिन अभी अतंरिम अनुमति सेबी के हांथ में हैं। सेबी ने अभी तक कोई अनुमति प्रदान नहीं की हैं। जानकारों की माने तो अनुष्का और विराट की इंश्योरेंस कंपनी के IPO की कीमत 1250 करोड़ रुपये होगी।
IPO में जारी होंगे 1250 करोड़ के फ्रेश शेयर
जानकारों की माने तो गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी के आईपीओ में 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर होंगे। इसके अलावा मौजूदा शेयर होल्डर्स के 10,94,45,561 शेयर्स ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए रखे जाएंगे। IPO से जुटाए जाने वाले पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कैपिटल बेस को बढ़ाने, Solvancy लेवल के रखरखाव और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने में करेगी। कंपनी आगे की तैयारी के लिए भी IPO के पैसा का इस्तेमाल करेगी ताकि व्यापार को आगे बढ़ाया जा सके।
Read more:46 की उम्र में भी नहीं थम रही है चित्रांगदा की हॉटनेस
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस ने इस साल 17 अगस्त को आईपीओ लाने के लिए कागजात दाखिल किए थे। कनाडा के Firefracks Group के निवेश वाली इस साधारण बीमा कंपनी में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का भी निवेश है। इरडा ने शुक्रवार को कंपनी के आईपीओ को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपना फुल आईपीओ लाने से पहले एक प्री-आईपीओ प्लेसमेंट (Pre-IPO Placement) भी कर सकती है। ये करीब 250 करोड़ रुपये का हो सकता है. अगर ऐसा होता है, तो बाद में जब फुल आईपीओ आएगा तब कंपनी फ्रेश इश्यू का साइज कम कर सकती है। कंपनी में विराट और अनुष्का का निवेश की मात्रा अधिकतम बताई जा रही हैं।
Virat Anushka Go digital insurance:कई तरह के साधारण बीमा देती है। इसमें मोटर वाहन इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, ट्रैवल इंश्यरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस और मैरीटाइम इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस देश की उन शुरुआती कंपनियों में से एक है। जिसने क्लॉउड आधारित साधारण बीमा सर्विस देनी शुरू की . कंपनी ने ऐसा एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस डेवलप किया है, जो एक साथ कई चैनल पार्टनर के साथ काम करता है. कंपनी अब तक1.65 करोड़ से अधिक बीमा पॉलिसी जारी कर चुकी है.।