विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल…

Poland News मध्य पोलैंड में एक सेसना विमान के एक हवाई क्षेत्र के हैंगर में दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। पोलैंड में राज्य अग्निशमन सेवा के मुख्य कमांडेंट आंद्रेज बार्टकोविआक ने सोशल मीडिया पर हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि क्रिसिनो शहर में सोमवार शाम को विमान उस हैंगर से टकरा गया, जहां लोग शरण लिए हुए थे।
Poland Newsसमाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने यह भी कहा कि विमान खराब मौसम में उतर रहा था, इसके कारण दुर्घटना हो सकता है। पोलिश प्रेस एजेंसी ने स्टेट फायर सर्विस की मोनिका नोवाकोव्स्का-ब्रायंडा के हवाले से बताया कि विमान में तीन पायलट थे, उनमें से एक की मौत हो गई, एक घायल हो गया और तीसरा बिना किसी चोट के बच गया। उन्होंने बताया कि अन्य मौतों में शरण लेने वाले लोग भी शामिल हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
Read more पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता का निधन….



