देश

वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान, नए साल में बढ़ेगी पेंशन

my Budget:सरकारी कर्मचारियों के लिए नया साल कई बड़ी खुशखबरी लेकर आ सकता है. जहां एक तरफ सलेरी से जुड़े कई बड़े फैसले पर मुहर लगने की चर्चा जोरो पर है वहीं, दूसरी तरफ पेंशन और मैटरनिटी लाभ में भी बढ़ोतरी के आसार हैं. दरअसल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अगले वित्त वर्ष का बजट  एक फरवरी, 2023 को पेश करेंगी. इसके साथ ही बजट की तैयारियां भी तेजी से चल रही है. इस बीच बड़े अर्थशास्त्रियों ने अगले वित्त वर्ष के बजट से पहले सोशल सिक्योरिटी के तहत पेंशन बढ़ाने और मैटरनिटी लाभ के लिए पर्याप्त प्रावधान करने की मांग की है.

पेंशन बढ़ाने की मांग

दरअसल, अर्थशास्त्रियों ने वित्त मंत्री से सोशल सिक्योरिटी के तहत पेंशन बढ़ाने और मैटरनिटी लाभ के लिए पर्याप्त प्रावधान करने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने वित्त मंत्री को लेटर लिखा है. इस लेटर पर हस्ताक्षर कर अपनी सहमती जताने वालों में दिल्ली स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स के मानद प्रोफेसर ज्यां द्रेज, कैलिफोर्निया बार्कले यूनिवर्सिटी के मानद प्रोफेसर प्रणब बर्धन, मुंबई स्थित इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ डेवलपमेंट रिसर्च (IIDR) में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर आर नागराज, आईआईटी दिल्ली में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर रीतिका खेरा, जेएनयू के मानद प्रोफेसर सुखदेव थोराट समेत अन्य शामिल हैं. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले अर्थशास्त्रियों ने वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में एनएफएसए मानदंडों के तहत मातृत्व अधिकारों को पूर्ण रूप से लागू किए जाने की भी मांग की है.

Read more:Raigarh News:एनएच में आमने-सामने भिड़ी बाईक, पति की मौत, 2 बच्चे के साथ दिव्यांग पत्नी जख्मी 

my Budget:अर्थशास्त्रियों ने इस पत्र में यह बताया है कि उन्होंने इससे पहले 20 दिसंबर, 2017 और 21 दिसंबर, 2018 को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली को भी पत्र लिखा था. उन्होंने इस लेटर में लिखा है, ‘पत्र के जरिए हम आपको फिर से याद दिला रहे हैं. हमने अगले केंद्रीय बजट के लिए 2 प्राथमिकताओं को चिह्नित करने की कोशिश की है. इसमें पहला, सोशल सिक्योरिटी के लिए पेंशन में वृद्धि और दूसरा पर्याप्त मैटरनिटी लाभ का प्रावधान है.’

 

Related Articles

Back to top button