देश

वित्त मंत्रालय का कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Delhi Police: वित्त मंत्रालय का एक कर्मचारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. आरोपी सुमित डेटा एंट्री ऑपरेटर है और वह कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोप है कि पैसों के बदले वह संवेदनशील जानकारी दूसरे मुल्कों को देता था. आरोपी के पास से एक मोबाइल जब्त किया गया. सीक्रेट जानकारी इसी फ़ोन से साझा कर रहा था.

वह वित्त मंत्रालय से संबंधित डेटा लीक कर रहा था. आरोपी के फोन से कई महत्पूर्ण डेटा और जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली है. क्राइम ब्रांच ऑफिशल सीक्रेट एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस अब इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही कि आरोपी ने अब तक कौन-कौन सी जानकारियां दूसरे देशों को भेजी हैं.

Read more:आम जनता के लिए खुशखबरी, सस्ता हो गया सरसों का तेल

Delhi Police साथ ही इसको खरीदने वाले लोग कौन थे? पुलिस मंत्रालय में तैनात अन्य कर्मचारियों की भी जांच की जा रही, ताकि ये पता चल सके कि किस-किस ने इस काम में उसका साथ दिया. अधिकारी ने कहा, अपराध शाखा पुलिस स्टेशन में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम की धारा 3/9 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button