लैंडिंग से पहले क्रैश हुआ प्लेन, हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत…

California News कैलिफोर्निया हवाईअड्डे के पास एक खेत में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई. अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, ये दुर्घटना लॉस एंजिल्स से करीब 130 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में मुर्रिएटा में सुबह 4:15 बजे के आसपास हुई. इस क्रैश में लगी आग से करीब एक एकड़ में लगे पेड़ पौधे और वनस्पतियां भी जलकर खाक हो गए
विमान में सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. रिवरसाइड काउंटी के दमकल विभाग के मुताबिक आग की लपटों को बुझाने में फायर फाइटर्स को एक घंटे से ज्यादा का समय लगा. आग ने इस बिजनेस जेट को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था. इस हादसे की वजह से फ्रेंच वैली हवाई अड्डे के नजदीक कुछ नुकसान होने की जानकारी सामने आई है.
हादसे की जांच के आदेश
अमेरिका का फेडरेल सिविलि एविएशन डिपार्टमेंट, नेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड की टीम के साथ इस हवाई दुर्घटना की जांच कर रहा है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक सेसना C550 प्लेन लास वेगास से कैलिफोर्निया जा रहा था. इस विमान ने लास वेगस के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 3.15 बजे उड़ान भरी थी जो कैलिफॉर्निया के मुरिएटा शहर में ये विमान एयरपोर्ट के पास दुर्घटना का शिकार हो गया.
Read More रेल मंत्री ने किया ऐलान सस्ती होगी ट्रेन की ticket….
लो विजिबिलिटी हो सकती है वजह
California Newsनेशनल ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी बोर्ड के जांचकर्ता ने बताया कि पायलट विमान को लैंड कराने की कोशिश कर रहा था. अचानक वहां एक धुंधली परत हर तरफ फैल गई, जिससे लो विजिबिलिटी यानी पायलट को देखने में दिक्कत आने लगी. इस दौरान पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को अपने मिस्ड अप्रोच प्रकिया प्रॉसेस के बारे में बताया. यह आम तौर पर तब होता है जब रनवे दिखाई न दे रहा हो और बाद में फिर पायलट विमान को उतारने का प्रयास करता है. जिसके बाद एटीसी ने पायलट को एक और लैंडिंग प्रयास की मंजूरी दी थी लेकिन रनवे से 500 फीट पहले ही यह क्रैश हो गया.



