लूटमार ऑफर! मात्र 749 रुपये में घर लाए ये स्मार्टफोन

Flipkartनई दिल्ली । Flipkart पर इन दिनों Month End Mobile Fest चल रहा है। यूजर्स इस ऑफर का फायदा उठाकर मालामाल हो सकते हैं। Filipkart पे आप MOTOROLA G31 को मात्र 749 रुपये में खरीद सकते हैं। आज हम आपको इस ऑफर के बारे में विस्तार से बताएंगे।
MOTOROLA G31 में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट कीकीमत 13,999 रुपये है। इसे 25 फीसद डिस्काउंट के साथ 10,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। बैंक ऑफर्स की बात करें तो SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही Flipkart Axis बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। फोन को No cost EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके लिए हर महीने 1,750 रुपये देने होंगे। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत फोन को 364 रुपये प्रति महीने देकर भी खरीदा जा सकता है।
Read more : International Friendship Day: फ्रेंडशिप डे पर भेजें दोस्तों को ये शुभकामना संदेश, गहरी होगी दोस्ती
Flipkart: अगर आप चाहें तो फोन को एक्सचेंज ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा और आप 9,750 रुपये तक का ऑफ ले सकते हैं। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह फोन 749 रुपये में मिल जाएगा।



