लिव इन में रहने वाला लड़का कर रहा था ऐसा काम, शरीर में घुस गया चाकू
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम से एक सनसनखेज खबर सामने आई है। जहां युवक की छाती में चाकू लगने के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। खून से लतपथ युवक को अस्पताल तक एक लड़की लेकर पहुंची थी जो मृतक की लिव इन पार्टनर है। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत ही जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक के साथ जो पार्टनर रह रही थी उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक संदीप (35) को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए नारायणा सुपर स्पेशियलिटी भर्ती कराया गया था। गंभीर रूप से घायल अपने लिव इन पार्टनर संदीप को युवती पूजा अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल की ओर से इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई। पुलिस मौके पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मौके पर मौजूद युवती पूजा से भी पुलिस ने पूछताछ की। पूजा ने संदीप की छाती में लगे चाकू को लेकर पुलिस को बताया कि वह तरबूज काट रहा था। इसी दौरान चाकू उसकी छाती में जा लगा। जिसके कारण काफी खूब भी बह गया। वह उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई। उपचार के दौरान संदीप की मौत भी हो गई।
युवती ने पुलिस को दी जानकारी
युवती ने पुलिस को जानकारी दी कि वह झाड़ोदा कलां गांव दिल्ली की रहने वाली है। एसएसबी में सिपाही के पद पर वह कार्यरत है। पिछले 4 साल से वह संदीप के साथ डीएलएफ फेज-3 के एस-ब्लॉक 55-56 में रह रही थी। संदीप गाडिय़ां खरीदने-बेचने का काम करता था। देर रात संदीप के बारे में सूचना मिलने पर परिजन भी अस्पताल पहुंचे। वे इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं।
Read more: सुकन्या-पीपीएफ के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, जानें क्या है नियम…
युवती की बातों पर पुलिस को शक
एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक के मुताबिक पुलिस ने संदीप की लिव इन पार्टनर पूजा शर्मा को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। वैसे तो वह तरबूत काटने के दौरान चाकू लगने की बात कह रही है। छाती में गहरा घाव होने से हत्या की आशंका हो रही है। इसलिए पूजा शर्मा से पूछताछ की जा रही है।