देश

लड़ते-लड़ते बालकनी से नीचे गिरा कपल,तेजी से वायरल हो रहा वीडियो….देखकर आपको भी लगेगा झटका

Couple Fighting Video : एक कपल आपस में भिड़ने के बाद अपनी बालकनी की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे फुटपाथ पर जा गिरे। हादसे का वीडियो भी सामने आया है।फुटेज में 35 वर्षीय ओल्गा वोल्कोवा और येवगेनी कार्लागिन को लड़ाई करते हुए देखा जा सकता है।

read more: जंगल में मां-बेटे के साथ बदमाशों ने किया ऐसा काम, जिसे देखकर पसीज जाएगा आपका दिल

Couple Fighting Videoवीडियो शनिवार सुबह रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में अपने घर की तीसरी मंजिल की बालकनी पर ल्गा वोल्कोवा और येवगेनी कार्लागि को लड़ते हुए देखा जा सकता है। बहस के दौरान वे बालकनी की रेलिंग से टकरा गए, जिससे कपल नीचे गिर गया। यह घटना करीब तीन साल पहले की है, हालांकि इसका वीडियो हाल ही में तेजी से वायरल हो रहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कपल को ‘गंभीर’ चोट लगी थी। दोनों के हाथ-पैर टूट गए थे।

 

 

Related Articles

Back to top button