रोहित शर्मा ने 3 ही मैच में बना दिया इतिहास

Rohit Sharma नई दिल्ली. रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी कर रहे हैं. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लगातार 3 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने शनिवार को खेले गए अपने तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान पर 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. यह पाकिस्तान की पहली हार है. मैच में पाकिस्तान की टीम की पहले खेलते हुए सिर्फ 191 रन की बना सकी. जवाब में भारतीय टीम ने रोहित के ताबड़तोड़ 86 रन के सहारे लक्ष्य को 31वें ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया. अब नजर सेमीफाइनल के समीकरण पर है, आइए आपको बताते हैं टीम इंडिया इसके कितने करीब है…
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने तीनाें शुरुआती मैच जीतकर इतिहास रच दिया है. भारत में चौथी बार वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, लेकिन पहली बार टीम इंडिया अपने तीनों शुरुआती मैच जीतने में सफल हुई है. टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को फिर अफगानिस्तन को मात दी थी. टूर्नामेंट की बात करें, राउंड रॉबिन में हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं. टॉप-4 टीम को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी. सेमीफाइनल में डायरेक्ट क्वालिफाई करने के लिए 7 मैच जीतने जरूरी हैं. ऐसे में भारतीय टीम बचे 6 मैच में से 4 मैच जीत लेती है, तो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. इस दौरान उसे बांग्लादेश से लेकर नीदरलैंड्स तक से भिड़ना है. इन मैचों की टीम की जीत पक्की मानी जा रही है. 2019 वर्ल्ड कप की बात करें, तो न्यूजीलैंड ने 5 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. इस बार भी ऐसा हुआ तो टीम इंडिया सेमीफाइनल के करीब मानी जा सकती है. दूसरी ओर 2 पूर्व चैंपियन टीमें मुश्किल में हैं. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही टीमें अपने शुरुआती 2 मैच हार चुकी हैं. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका चोट के चलते टूर्नामेंट तक से बाहर हो गए हैं.
Read more: ICC World Cup 2023: विश्वकप से बाहर हुए इस टीम के कप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ 4 में से 3 मैच जीते
वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत और बांग्लादेश के बीच 4 मैच हुए हैं. टीम इंडिया को 3 मैच में जीत मिली है. एक मैच में बांग्लादेश को जीत मिली है. पिछले दिनों एशिया कप में बांग्लादेश ने भारतीय टीम को मात दी थी. ऐसे में रोहित शर्मा बांग्लादेश को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे. दूसरी ओर भारत और नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप में 2 बार आमने-सामने हुए हैं और हर बार भारतीय टीम जीती है. भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत 19 अक्टूबर को पुणे में होनी है.
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बड़ी चुनौती
Rohit Sharma: टीम को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से तो 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से भिड़ना है. दोनों ही टीमें भारत को चुनौती दे सकती हैं. वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड को देखें तो, भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं. कीवी टीम 5 मैच जीतने में सफल रही है. दूसरी ओर भारतीय टीम सिर्फ 4 ही मैच जीत सकी है. 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से ही हार मिली थी. वहीं भारत और इंग्लैंड वर्ल्ड कप में 8 बार आमने-सामने हुए हैं. इंग्लिश टीम ने 4 तो भारतीय टीम ने एक मैच जीता है. एक मैच टाई रहा.