बिजनेस

रॉकेट की स्पीड से बढ़ रहे भाव में गोल्ड ने तोड़े रिकॉर्ड.. जानें आज का सोना चांदी का भाव..

Gold broke records : गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में लगातार तेजी जारी है. आज भी सोने का भाव बढ़ गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) के साथ ही दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोने का भाव बढ़ता जा रहा है. आज दिनभर के कारोबार के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ज 63300 के पार बंद हुआ है. वहीं, चांदी (Silver Price) भी 80,000 के करीब पहुंच रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

MCX पर गोल्ड 63100 के पार

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड का भाव कल शाम को 7.20 पर 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 63150 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं, एमसीएक्स पर चांदी का भाव 0.58 फीसदी की बढ़त के साथ 75866 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में गोल्ड ने तोड़े रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में  सोना 300 रुपये की तेजी के साथ 63,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,050 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 400 रुपये मजबूत होकर 79,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 79,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

Read more: CG crime News : झाड़-फूंक की आड़ में 19 वर्षीय युवती से रेप

ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना मजबूती के साथ 2,050 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी बढ़त के साथ 24.45 डॉलर प्रति औंस हो गई. कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,050 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो वैश्विक बाजारों में पिछले बंद से 13 डॉलर अधिक है.

क्या है एक्सपर्ट की राय?

Gold broke records : एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा है कि बृहस्पतिवार को तीसरी तिमाही के लिए अमेरिकी वृद्धि दर में गिरावट के बाद डॉलर इंडेक्स अगस्त की शुरुआत से अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई.

Related Articles

Back to top button