रेल मंत्री ने किया ऐलान सस्ती होगी ट्रेन की ticket….

Indian Railways ticket price: अगर आप भी अक्सर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो इस खबर को सुनकर आप खुश हो जाएंगे. जी हां, भारतीय रेलवे ने किराये में 25 प्रतिशत तक की कटौती करने का ऐलान किया है. इससे ट्रेन से यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. यह कटौती सभी ट्रेनों की एसी चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास के किराये पर लागू होगी. पीटीआई की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड के आदेश में सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत का किराया भी कम करने की बात कही गई है.
छूट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा
रेलवे बोर्ड की तरफ से दिए गए आदेश में रेलवे के उन जोन से ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने के लिए भी कहा गया है, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी थीं. रेलवे की तरफ से छूट बेसिक किराये में अधिकतम 25 प्रतिशत तक दी जाएगी. अन्य शुल्क पहले की ही तरह लागू होंगे. रेलवे बोर्ड की तरफ से आदेश दिया गया कि छूट को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाएगा. साथ ही पहले से बुक किए गए टिकट के यात्रियों को किसी प्रकार का रिफंड नहीं दिया जाएगा.
फ्लेक्सी किराया योजना वापस हो सकती है
ऐसे ट्रेनों के मामले में जहां किसी विशेष कैटेगरी में फ्लेक्सी किराया योजना लागू है और यात्री कम हैं, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने के उपाय के रूप में शुरुआत में फ्लेक्सी किराया योजना को वापस लिया जा सकता है. रेलवे की यह योना अवकाश / त्योहार विशेष आदि के रूप में शुरू की गई विशेष ट्रेनों पर लागू नहीं होगी. रेलवे बोर्ड की तरफ से यह फैसला उस समय लिया गया है, जब पिछले दिनों कुछ रूट की वंदेभारत ट्रेनों में सीट खाली रहने की रिपोर्ट सामने आई थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि अपेक्षाकृत छोटी दूरी वाली वंदेभारत ट्रेनों में सीटें पूरी तरह नहीं भर पा रही हैं.
Read more Rashifal 09 July: जानें कैसा रहेगा रविवार का दिन, पढ़ें अपना राशिफल…
किराये को आकर्षक बनाने की योजना
Indian Railways ticket price: इसके बाद चर्चा थी कि रेलवे किराये की समीक्षा करके उन्हें आकर्षक बनाने की योजना बना रहा है. इसी क्रम में रेलवे की तरफ से सभी ट्रेनों की एसी चेयरकार और एग्जीक्यूटि क्लॉस के किराये को 25 प्रतिशत तक कम करने का ऐलान किया गया है . हाल ही में यह जानकारी भी सामने आई थी कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर जैसी वंदेभारत ट्रेनों के किराये की समीक्षा की जा रही है. इन ट्रेनों में सीटें काफी हद तक खाली चल रही हैं.