शिक्षा

रेलवे में 10वीं पास और ITI पास के लिए बंपर भर्ती, तुरंत करें आवेदन…

Railway Recruitment 2023: : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे द्वारा 10वीं कक्षा में पास और आईटीआई पास लोगों के लिए रेलवे में भर्तियां निकाली है। भारतीय रेलवे द्वारा उत्तरी पश्चिम रेलवे या नॉर्थ इस्टर्न रेलवे में ग्रूप सी और ग्रूप डी के लिए उम्मीदवारों की भर्ती ली जायेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने असिसटेंट लोको पायलट के लिए भर्तियां निकाली है।

भारतीय रेलवे के भर्ती सेल द्वारा एक आधिकारिक सूचना जारी कर रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस रेलवे भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 238 पदों को भरा जायेगा। आवेदन करने के लिए रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों को भरने के लिए अंतिम आवेदन तिथि 6 मई 2023 है। आपकों बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सहायक लोको पदों को भरने के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन ही प्राप्त किये जायेंगे।

 

 

रेलवे रिक्रूटमेंस सेल द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सहायक लोको पायलट के पदों के लिए उम्मीदवार का चयन सामान्य विभागीय प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर की जायेगी। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार रिक्तियों को भरने के लिए आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मचारियों को छोड़कर उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी सेवारत नियमित रेलवे कर्मचारियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं।

 

वे उम्मीदवार जो सहायक लोको पायलट पद के लिए आवेदन भरने के इच्छुक हैं, वे आगामी 06 मई 2023 तक रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि रेलवे भर्ती के तहत सहायक लोको पाटलय पदों के लिए आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें। रेलवे एसिसटेंट लोको पायलट के लिए आवेदन, योग्यता और आरक्षण संबंधी अतिरिक्त जानकारी नीचे दी जा रही है।

Railway Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सहायक लोको पायलट के पदों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित हैं-

सहायक लोको पायलट के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकेनिक (रेडियो और टीवी), इलेक्ट्रनिक्स मैकेनिक, मैकेनिक (मोटर व्हीकल), वायरमैन, ट्रैकटर मैकेनिक, अर्मेचर और कॉइल वाइंडर, ममैकेनिक (डीजल) में आईटीआई सर्टिफिकेट या एक्ट एप्रेंटिस होना चाहिए।

 

 

Also read Rashifal 08 May: इन राशियों के लिए बेहद शुभ है सोमवार का दिन, पढ़ें अपना राशिफल…

 

Railway Recruitment 2023: इसके अलावा उम्मीदवार के पास मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रनिक्स/ऑटोमोबाइल्स इंजीनियरिंग में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button