Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
धर्मबिजनेस

रुपए की तंगी से बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

Vastu Tips For Money: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने और उनकी कृपा बनाए रखने के लिए लोग बहुत परिश्रम करते हैं. मेहनत-मजदूरी करते हैं ताकि घर में सुख-समृद्धि बनी रहे और घर धन-धान्य से भरपूर रहे. मां लक्ष्मी भगवान विष्णु की पत्नी हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए मां लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. मान्यता है कि जिस घर में मां लक्ष्मी का वास होता है, उस घर में कभी दरिद्रता नहीं आती. लेकिन मां लक्ष्मी के रूठ जाने से घर में कंगाली छा जाती है.

कई बार मेहनत के बाद भी घर में पैसों की आमद नहीं बढ़ती या फिर कई बाररोजमर्रा में कुछ ऐसा कर देते हैं, जिससे घर में पैसा नहीं टिकता. इसके कोई बड़े कारण नहीं है. रोजमर्रा की छोटी-छोटी चीजें ही मां लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं. अगर आप इन पैसों का लेन-देन करते समय इन बातों का ख्याल रखेंगे, तो मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी. और आप खूब तरक्की करेंगे. आइए जानते हैं वास्तु के इन नियमों के बारे में.

ये भी पढ़ें- Gold Price Today: सोने के रेट में र‍िकॉर्ड ग‍िरावट

रुपए गिनते समय रखें इन बातों का ध्यान

– वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में नोट या पैसों के साथ खाने की चीजें रखने से बचें. इससे धन का अपमान होता है.

– किसी भी गरीब या जरूरमंद को पैसा देते समय इस बात का ध्यान रखें कि पैसा कभी भी फेंक कर न दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अपमान होता है.

– नोट गिनते समय अक्सर लोग बार-बार थूक लगाते हैं, जो कि गलती है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी का अनादर होता है. पैसा गिनते समय आप उस पर पानी या पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

ये भी पढ़ें- सिर्फ 5000 रुपए में Post Office के साथ शुरू करें अपना बिजनेस

 

– पैसे अपने बैड के सिरहाने या फिर साइड में रख कर न सोएं. ये मां लक्ष्मी का अपमान होता है. पैसों को हमेशा किसी साफ-सुथरे स्थान जैसे अलमारी या तिजोरी में ही रखें. साथ ही, पैसों को हमेशा गोमती चक्र या कौड़ी के साथ रखें.

– मान्यता है कि धन में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए जमीन पर गिरे पैसों को उठाने के बाद माथे पर जरूर लगाएं. उसके बाद ही जेब में रखें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है)

Related Articles

Back to top button