बिजनेस

रिकॉर्ड हाई से गिरा गोल्ड, क्या फिर भाव में आएगी तेजी

today Gold price:गर्दा उड़ा देगा Jio फाइबर का ये वाला प्लानउच्चतम स्तर से सोने के भाव में गिरावट के बाद अब फिर से तेजी का सिलसिला शुरू हो गया है. ऐसे में अब भी रिकॉर्ड भाव से नीचे गोल्ड में फिर से निवेश करने का मौका है. एमसीएक्स पर गोल्ड का अप्रैल फ्यूचर बढ़त के साथ 57,070 के आसपास ट्रेड कर रहा है. अमेरिका समेत यूरोपीय सेंट्रल बैंकों द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर नरमी के संकेत मिलने से गोल्ड में गिरावट आई है. इसलिए कमोडिटी मार्केट के जानकार ने इस गिरावट के बीच सोने में निवेश और खरीदी की सलाह दे रहे हैं.

घरेलू बाजारों में सोने का भाव ₹58,847 प्रति 10 ग्राम है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अप्रैल 2023 के लिए सोने का फ्यूचर कॉन्टैक्ट ₹56,560 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो अपने नए रिकॉर्ड हाई से लगभग ₹2,300 कम है.

Read more:11 साल की छात्रा के साथ स्कूल के चपरासी ने किया दुष्कर्म..रेप के बाद दी धमकी 

गोल्ड के ये लेवल रहेंगे अहम 

 today Gold price:कमोडिटी बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, यूएस फेड और अधिकांश यूरोपीय केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में वृद्धि पर थोड़ा नरम रुख रखने के कारण डॉलर की मांग को आकर्षित किया, जिससे अमेरिकी डॉलर की दरों में 10 महीने के निचले स्तर से उछाल आया. इन जानकारों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को $1,860 के लेवल पर मजबूत सपोर्ट मिला है. वहीं, घरेलू बाजार में गोल्ड प्राइस 56,500 के स्तर पर मजबूत सपोर्ट बनाए हुए है और यहां से 57,700 तक उछाल की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button