राहुल भूपेश को भूलने की बीमारी है..महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बोले गजनी की तरह 5 साल भूल जाते हैं चुनावी वादा

धमतरी में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशियों ने रोड शो कर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान फडणवीस ने कहा कि मैंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण सुना। आपने गजनी फिल्म देखी होगी। हीरो को भूलने की बीमारी होती है। ऐसी ही भूलने की बीमारी हमारे राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को है। देवेंद्र ने रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
धमतरी के गौ शाला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पिछले चुनाव में जो बोलते हैं 5 साल भूल जाते हैं और मानो बोला ही नहीं है। फिर वापस वही बोलना शुरू कर देते हैं। अभी अजय चंद्राकर ने हमको बताया कि पिछले चुनाव में इनका नारा था न्याय।
‘न्याय भूले और नया नारा ले आए’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि न्याय सिर्फ कांग्रेसियों को, उनकी तिजोरियों को मिला और उनकी तिजोरियां भर गईं। लेकिन छत्तीसगढ़ के आम आदमी को न्याय नहीं मिल पाया। अब ये न्याय भूल गए और नया नारा लेकर यहां पर आ गए।
फडणवीस ने सुनाया चुनावी किस्सा
कांग्रेसियों की नीयत और नीति कैसी है एक किस्सा सुनिए। एक कांग्रेसी चुनाव आया तो गांव पहुंच गए और बोले कि तुम्हारे गांव की सारी समस्या निपटा देंगे। तुम्हारे गांव में एक पुलिया भी बना देंगे, तो एक बूढ़े व्यक्ति खड़े हुए बोले कि यहां तो नदी नाला ही नहीं है, तो पुल कहां बनेगा।
तो कांग्रेसी ने कहा कि कोई बात नहीं नदियां भी बना देंगे, नाला भी बना देंगे और पुलिया भी बना देंगे। तो ऐसे ये सारे गजनी अब वापस छत्तीसगढ़ आ रहे हैं, तो इनसे सवाल पूछना कि 5 साल पहले जो कहा था उसमें से क्या किया बताइए ? देवेंद्र फडणवीस रायपुर में भी एक आम सभा को संबोधित करेंगे।
कांग्रेस के पिछले घोषणा पत्र का वीडियो दिखाया
धमतरी में सभा को संबोधित करने के बाद रायपुर के एकात्म परिसर में देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र का वीडियो दिखाया गया। जिसमें राहुल गांधी की मौजूदगी में PC हुई थी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अभी आप सभी ने देखा की कैसे झूठे वादे किए गए थे।
‘झूठ के ओलंपिक का गोल्ड मेडल इन्हें ही मिलेगा’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि झूठ के ओलंपिक का गोल्ड मेडल इन्हें ही मिलेगा। यहां तो सरकार के तत्वाधान में नकली होलोग्राम के जरिए 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला होता है। स्वास्थ्य को लेकर सरकार जो नई घोषणाएं कर रही, वो भी पूरी नहीं होने वाली है। नेताओं या अधिकारियों का बेटा-बेटी होने पर ही PSC में चयन होगा।
‘बिहार के चारा घोटाले से बड़ा गोबर घोटाला’
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने कहा- सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ा है। बिहार के चारा घोटाले से बड़ा गोबर घोटाला है। 5 साल की भूपेश बघेल सरकार झूठ और फरेब की सरकार है। हर घर जल के लिए केंद्र ने जो पैसा दिया उसका भी उपयोग नहीं कर पाए। किसानों से कई वादे किए हैं, कोई वादा पूरा नहीं हुआ है।
‘हम केवल कांग्रेस की घोषणाओं की पोल खोलेंगे’
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा यहां कुछ नहीं चल रहा है। यहां पर नए तरीके से महादेव की भक्ति दिखाई जा रही है। कांग्रेस की घोषणा के काट की जरूरत ही नहीं है। हम केवल उसकी पोल खोलेंगे। ये केजी से पीजी तक की मुफ्त शिक्षा की बात करते है, पहले भी कर चुके हैं। उसका क्या हुआ है पहले ये बताएं।