देश

राहत भरी खबर.. भारत में तेजी से कम हो रहे कोरोना के मामले

RGHNEWS,18फरवरी2022,नयी दिल्ली :  Corona patients decreasing  भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,27,80,235 हो गई। इसके साथ ही देश में 43 दिनों के बाद कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से नीचे आ गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 492 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 5,10,905 हो गई। देश में लगातार 12 दिनों तक संक्रमण के दैनिक मामले एक लाख से कम दर्ज किये गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,92,092 रह गई है जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 0.68 प्रतिशत है। राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर 98.12 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 40,826 की गिरावट दर्ज की गई है। उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

Related Articles

Back to top button