छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायपुर में पेट्रोल पंप पर चाकूबाजी… देखे VIDEO

Raipur News: रायपुर के टिकरापारा थाना इलाके में रविवार रात को कुछ युवकों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल भराने के दौरान कर्मचारी से विवाद के बाद पहले उसके सीने पर लात मारी फिर चाकू से भी हमला कर दिया। घटना लालपुर पेट्रोल पंप की है।

विवाद के बाद युवक ने कर्मचारी के सीने पर लात मारी - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक, रात में 3 युवक एक बाइक में पहुंचे थे। इसी दौरान एक युवक की कर्मचारी प्रशांत मिश्रा से बहस हो गई। इसके बाद बाकी साथी भी उस पर टूट पड़े। इस दौरान एक युवक ने फायर सेफ्टी के लिए वहां रखे यंत्र को भी उठाने की कोशिश की।

चाकू से किया हमला

विवाद बढ़ा तो पेट्रोल पंप के कुछ और कर्मचारी भी वहां पहुंचे और बीच-बचाव की कोशिश करने लगे। इसी बीच आरोपियों ने कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। प्रशांत ने दौड़कर अपनी जान बचाई और तीनों युवक फरार हो गए।

Read more: Raigarh News: विकसित भारत संकल्प यात्रा से दूरस्थ अंचल के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही शासन की योजनाएं-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

तीनों युवक हिरासत में

बताया जा रहा है कि टिकरापारा पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। विवाद किस बात को लेकर हुआ था, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Raipur News रायपुर में लगातार क्राइम बढ़ रहा है। रविवार देर शाम भी एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुरानी रंजिश में एक दिन पहले ही मृतक की आरोपियों से बहस भी हुई थी। दोनों की ओर से एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई थी। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।

 

Related Articles

Back to top button