छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायपुर में इस दिन खेला जाएगा ICC World Cup का एक मैच!

OneDay WorldCup Match In Raipur : इन दिनों IPL 2023 में रोजाना दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है इस बीच खबर आ रही है कि ICC World Cup 2023 का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है यह एक दिवसीय विश्वकप का एक मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना तय हो गया है. बताया जा रहा है कि BCCI और ICC दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

वनडे वर्ल्डकप 2023 की मेजबानी भारत को मिली है. ताजा खबर ये है कि सभी मैच भारत के ही 13 शहरों के मैदानों में होंगे. जबकि पाकिस्तान के मैच के लिए भी मैदान की घोषणा कर दी गई है. बता दें कि ICC World Cup 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

 

निजी न्यूज़ चैनल में छपी खबर के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में ये मैच खेला जाएगा। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था पहला वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड (india vs nz) के बीच 21 जनवरी को रायपुर में वनडे मैच खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड महज 108 रनों पर सिमट गई थी। इस मैच को भारत ने 8 विकेट से जीत लिया था। मोहम्मद शमी ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए थे। जबकि हार्दिक पांड्या और सुंदर ने 2-2 विकेट हासिल किए थे

पूल स्टेज का मैच रायपुर में
आईसीसी की ओर से भारत की मेजबानी में होने वाले एकदिवसीय विश्वकप के पहले स्टेज में टीमों को अलग-अलग ग्रुप में बांटकर मैच कराए जाएंगे. इसी स्टेज का एक मैच रायपुर के मैदान में खेला जाएगा. हालांकि ये मैच किनके बीच होगा इसका खुलासा जल्द क‍िया जाएगा.

 

 

 

 

पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में
OneDay WorldCup Match In Raipurभारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार सभी को बेसब्री से रहेगा. ताजा जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के मैच अहमदाबाद शहर के पहले के मोटेरा यानी अब के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

 

 

Related Articles

Back to top button