रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
Raigarh शहर की इन क्षेत्रो में रहेगी बिजली सप्लाई बंद, कर लेवे जरूरी काम

Raigarh News :- रायगढ़ शहर रायगढ़। विद्युत विभाग द्वारा लाइन में फाल्ट होने के कारण शाम 07 बजे से गोवर्धनपुर स्तिथ 32 एम एल डी प्लांट में विद्युत सप्लाई बंद किया गया है। विद्युत लाइन कब तक चालु होगी यह स्पष्ट नही किया गया है।
रायगढ़ शहर अतः काल दिनांक 10/03/2022 को विजयपुर, बरमुडा, सहदेवपली,कृष्णापुर, ट्रांसपोर्ट नगर की पानी टंकी के क्षेत्रों में जल प्रदाय प्रभावित हो सकती है। संबंधित क्षेत्र के निवासियों से अपील है कि वे पानी का संचय उपलब्ध संसाधन से आवश्कतानुसार कर लेंवे।
युवक अपनी कथित प्रेमिका पर शादी करने का बना रहा था दबाव…..युवक से परेशान होकर युवती लगाई फांसी