छत्तीसगढ़

रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में लगी आग,धुआं उठता देख लोगों में मची अफरातफरी

Bilaspur News  छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में आग लग गई। मेमू ट्रेन रायगढ़ से छूटकर आज सुबह करीब 9 बजे खरसिया पहुंची थी। यहां ट्रेन रुकते ही कुछ लोगों ने इंजन के ऊपर धुआं उठते देखा। वहां चिंगारी भी उठ रही थी। ये देखकर स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं रेलयात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई।

Bilaspur News 

घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसके बाद खरसिया स्टेशन में ट्रेन को करीब एक घंटे तक रुकना पड़ा रेलवे के एआरएम एम. एम. लाल ने बताया कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी थी। खरसिया में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन का इंजन बदल दिया गया।

Also Read मुख्यमंत्री दाई दीदी क्लीनिक: 1.18 हजार से ज्यादा महिलाओं का निःशुल्क इलाज
महीनेभर भी हुआ था रेल हादसा

एक महीने पहले भी राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर कोरबा से इतवारी जाने वाली शिवनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। हालांकि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई थी। हादसा तड़के 3.45 के करीब हुआ था, जब सभी लोग सो रहे थे।

हफ्तेभर पहले 17 डिब्बे पटरी से उतरे थे

Bilaspur News   हफ्तेभर पहले भी बिलासपुर से चांपा जा रही मालगाड़ी के 17 डिब्बे जांजगीर-चांपा में पटरी से उतर गए थे। जिसके कारण अधूरे डिब्बों के साथ मालगाड़ी चांपा जंक्शन पहुंची थी। दो बोगियों के बीच की ज्वाइंट (कप्लिंग) टूटने से 17 बोगियां एक-दूसरे से अलग हो गई।

Related Articles

Back to top button