मेट्रो अस्पताल में करता था यह काम,वही हो गया मोहब्बत, फिर रायगढ़ के इस जगह पर ले जाकर बार-बार बनाने लगा शारीरिक संबंध,रायगढ़ पुलिस ने ऐसा किया पढ़ें पूरी खबर RGHNEWS पर

Raigarh News रायगढ़ न्यूज़ Prashant Tiwari दिनांक 08.03.2022 को थाना चक्रधरनगर में सारंगढ़ क्षेत्र की युवती द्वारा दुष्कर्म तथा चक्रधरनगर क्षेत्र की महिला द्वारा छेड़खानी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया गया है । दोनों मामलों में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा अपराध दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये दबिश दिया गया, जो फरार है ।
युवक अपनी कथित प्रेमिका पर शादी करने का बना रहा था दबाव…..युवक से परेशान होकर युवती लगाई फांसी
मेट्रो अस्पताल में करता था यह काम दुष्कर्म की पीड़िता बताई कि पिछले दो साल से रायगढ़ में काम कर रही है । ग्राम तेतला के नवाडीह के रहने वाले उमेश निषाद जो मेट्रो अस्पताल में रेडियोलाजिस्ट का काम करता है, उससे जान पहचान हुआ जो पसंद करता हूं, शादी करूंगा कहकर करीब 10 माह से अपने टी.व्ही. टावर चक्रधरनगर रूम तथा उसके रायगढ़ के निवास स्थान पर यौन संबंध बनाया । उसे शादी करने की बात कहने पर तुमसे ही शादी करूंगा बोलता था और बिना बताये अपने गांव जाकर उमेश निषाद अपने समाज के लडकी से शादी कर लिया है । उमेश निषाद शादी करने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किये जाने के आवेदन पर आरोपी के विरूद्ध धारा 376 IPC के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।
रायगढ़ को 212 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की मिली सौगात
मेट्रो अस्पताल में करता था यह काम छेड़खानी की पीड़ित महिला बताई कि दिनांक 07.03.22 को दोपहर ड्यूटी से आकर घर पर आराम कर रही थी । पति ड्यूटी गये हुए थे लगभग 03:00 बजे दोपहर साल्हेओना निवासी डॉ0 मनोज साव हमारे घर गमला देखने के बहाने आया, दरवाजा खटखटाने पर घर अंदर आया और जब घर में और कोई नहीं है जाना तो अकेली देखकर अश्लील बातें करते हुये हाँथ बाँह को पकड़ कर जबरदस्ती कमरे तरफ ले जाने लगा तभी पति ड्यूटी से आ गये जिसे देखकर डॉ. मनोज साव भाग गया । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 354, 454 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है ।


