रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

विद्युत प्रभावित ट्रांसफार्मर से DP उतार कर कीमती पार्ट्स चुराने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़ छाल की खबर: । दिनांक 08.03.2022 को थाना छाल में छ.रा.वि.वि. कम्पनी लिमिटेट ऐडू की कनिष्ठ यंत्री ( वितरण ) कु. पूजा टोप्पो द्वारा लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि *दिनांक 05.03.2022 की दरम्यान रात* अज्ञात व्यक्तियों द्वारा *ग्राम कुकरीचोली* में कुरकुट नदी के पास जोबी घाट में लगे पम्प लाईन में लगा हुआ 01 नग 16kva ट्रांसफार्मर का DP उतार कर उसमें लगे HT बुसिंग को क्षतिग्रस्त कर खोलने का प्रयास किया गया जिससे ट्रांसफार्मर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, कम्पनी को इससे लगभग 50,000/- रूपये का नुकसान हुआ है । थाना छाल में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध *अप.क्र. 82/2022 धारा 379 IPC, लोक सम्पत्ति का नुकसानी का निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

Raigarh: लाखा के जंगल में नगर कोतवाल मनीष नागर किये अवैध शराब के विरूद्ध दो बड़ी कार्यवाही

रायगढ़ छाल की खबर: विवेचना दरम्यान आज दिनांक 10.03.2022 को थाना प्रभारी छाल निरीक्षक प्रवीण मिंज को मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम कुकरीचोली का भारत धनवार को कई बार रात में संदिग्ध घूमते देखा है । सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ भेजकर *संदेही भारत धनवार पिता दशरथ धनवार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कुकरीचोली थाना छाल* को तलब कर पूछताछ किया गया जिसने अपने साथी *संजय कुमार धनवार पिता कार्तिक राम धनवार उम्र 29 वर्ष निवासी देहजरी थाना खरसिया एवं संजीव कुमार वासुदेव पिता होरीलाल वासुदेव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम मौहापाली चौकी खरसिया थाना खरसिया जिला रायगढ़* के साथ मिलकर जुर्म करना कबूल किया है । आरोपियों के मेमोरंडम पर एक *लोहे का प्लास, एक लोहे का हेक्साब्लैड की पत्ती तथा एक एल्युमिनियम का पाना* जब्त किया गया है । छाल पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 24/03/2022 तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Related Articles

Back to top button