रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ में खपाने के लिए आ रहा था गांजा, TI अभिनव कांत की टीम ने धर दबोचा,पुलिस कप्तान के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने बिछाया गया मुखबिरों का जाल

Raigarh News RGHNEWS PRASHANT TIWARI रायगढ़। रायगढ़ में गांजा खपाने के लिए लाया जा रहा था जिसे चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत की टीम ने धर दबोचा।

पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा के निर्देश पर चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह ने गांजा तस्करों एवं शराब तस्करों के विरुद्ध मुखबिरों का जाल फैलाया हुआ था, ऐसे में थाना प्रभारी को यह जानकारी मिली की एक व्यक्ति बाइक में 1 साल की ओर से रायगढ़ गांजा लेकर आ रहा है , इसे पकड़ने के लिए चक्रधर नगर थाने की पुलिस मेडिकल कॉलेज रोड पर उस व्यक्ति की धरपकड़ के लिए घात लगाए हुए बैठी थी जब संदेहास्पद बाइक चालक वहां से गुजरा तो उसे पकड़ कर उसके सामान की तलाशी ली गई। उसके बाइक में पीछे की ओर एक बोरी बंधी हुई थी जिसे खोलने पर पता चला की बोरी के भीतर आठ अलग-अलग पैकेट में एक 1 किलो कुल 8 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ₹40000 बताई जाती है उसे जप्त किया गया।

Also read Raigarh News Today कोतरारोड़ पुलिस ने महिला से छेड़खानी के आरोपी को किया गिरफ्तार *….

गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम शत्रुघन चौहान है जिसे हिरासत में लेते हुए रायगढ़ के विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे 14 मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

लोइंग मार्ग पर 15 लीटर अवैध शराब भी पकड़ी गई

चक्रधर नगर पुलिस की ओर से अवैध शराब पर भी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ लोइंग मार्ग पर 15 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है। इसके साथ ही 2 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों का नाम मनेश्वर चौहान और खेमचंद साव निवासी लोइंग है। इन्होंने बाइक में प्लास्टिक की झिल्ली के अंदर हाथ भट्टी शराब रखा हुआ था। जिसकी कीमत 15 सो रुपए बताई जाती है। आरोपियों को हिरासत में लेकर रायगढ़ के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया गया है जहां से इन्हें 15 मार्च तक के लिए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

चक्रधर नगर पुलिस की ओर से चलाया जा रहा व्यापक अभियान

Raigarh News  पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों सहित जुआ सट्टा पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए हैं जिस के परिपालन में चक्रधर नगर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ अपने थाना क्षेत्र में मुख्य बिलों का जाल फैला दिया है और इस जाल में मादक पदार्थों के तस्कर लगातार फंस रहे हैं, वही जुआ सट्टा पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Also read Raigarh समेत 3 जिलों में आयकर विभाग का छापा, कोयला और लोहा कारोबारियों के ठिकानों में दी दबिश

Related Articles

Back to top button