रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

रायगढ़ जिले के इस क्षेत्र में एक ही रात में तीन कत्ल

Raigarh News रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा में हत्या के तीन अलग-अलग मामले सामने आएं है। मंगलवार को एक के बाद एक घटित इन तीन घटनाओं से पूरे लैलूंगा क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। लैलूंगा पुलिस ने दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

 

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना लैलूंगा के ग्राम सोनाजोरी के अंतर्गत आने वाले नवापारा मोहल्ले में जमीन विवाद के चलते विवाद होनें के बाद चाचा ने अपने भतीजे पर टांगी से वार करके मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह की दूसरी घटना लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सलखिया में घटित हुई जहां ससुर व दामाद के बीच विवाद बढ़ने के बाद ससुर ने लाठी से पीट पीटकर दामाद की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लैलूंगा पुलिस ने इस संबंध में बताया कि  ससुर अपने दामाद द्वारा बच्चों को रोजाना मारपीट करते आ रहा था जिसको लेकर रोजाना ससुर व दामाद के बीच विवाद होता था और आज सुबह फिर से घर में दामाद बच्चों से मारपीट कर रहा था तब गुस्साये ससुर ने पास ही रखी लाठी से एक के बाद एक कई वार करते हुए अपने दामाद पर किये जिससे खून से लथपथ मौके पर ही दामाद की मौत हो गई।

इसी तरह तीसरी घटना लैलूंगा के सुनसान इलाके में एक अज्ञात लाश मिली है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे हत्या का मामला माना है और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button