रायगढ़ इलेवन को हराकर पाली इलेवन ने पहले ईनाम पर किया कब्जा

Raigarh News रायगढ़। शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति में आयोजित ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता में पाली इलेवन के खिलाड़ियों द्वारा रायगढ़ इलेवन को 39 रन से मात देकर सीरीज पर कब्जा किया गया है। प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम 4 बजे अतिथियों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दर्शक और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विगत 15 अप्रैल से आयोजित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्मृति ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टेडियम में पंजीरी प्लांट युवा संघ द्वारा कराया गया इस दौरान कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया और एक पुल से पाली इलेवन अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़कर फाइनल में पहुंची और दूसरी ओर रायगढ़ इलेवन की टीम ने अपने पुल के सभी टीमों को पीछे छोड़ते हुए फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच बीते सोमवार को दोनों टीमों के मध्य खेला गया इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पाली इलेवन की टीम ने रायगढ़ इलेवन के सामने 141 रन का विशाल लक्ष्य रखा जिसका पीछा करते हुए निर्धारित 10 ओवर में रायगढ़ इलेवन की टीम मात्र 101 रन ही बना सकी। पाली इलेवन की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए एटी राव ने 32 गेंद खेलकर 4 चौका और 7 छक्के की मदद से 77 रन और ललित ने 6 छक्कों की मदद से 41 रन जोड़ते हुए टीम को 140 रन तक पहुंचाया। रायगढ़ इलेवन के खिलाड़ी पाली 11 के मात्र 5 विकेट गिरा पाए। दूसरी ओर से 140 रन का पीछा करते हुए मैदान में उतरी रायगढ़ इलेवन की टीम की ओर से ओपनर बल्लेबाज नीरज तिवारी ने 8 गेंद में 19 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दी जिसके बाद लगातार विकट पतन होने लगा छठे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए शत्बिर ने
पारी को संभालने का प्रयास किया और हैट्रिक छक्का लगाया लेकिन वह भी ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं सके इसी तरह अन्य खिलाड़ी भी चौका छक्का लगाते हुए 10 ओवरों में 101 रन ही बना सके। इस इस तरह पाली इलेवन ने सिरीज पर अपना कब्जा कर लिया।
समापन में अतिथियों के हांथो हुआ पुरस्कार वितरण
फाइनल मैच का समापन होने के बाद समापन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला भाजपा के मंत्री रत्थू गुप्ता , जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा, बयार अखबार के संपादक और शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी, कबड्डी संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश पटनायक समेत अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिनकी उपस्थिति में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसके पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर शहीद और उनके परिवार को श्रद्धांजलि दी गई तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पंजीरी प्लांट युवा संघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी द्वारा सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट किया गया।
पुरस्कार और स्मृति चिन्ह भेंट कर दिया गया सम्मान
कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों का उद्बोधन कराया गया। जिसमें क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों की खेल भावना को बढ़ाने और खेल के स्तर को सुधारने के विषय में खिलाड़ियों को समझाइश दी। इसके साथ ही बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा मंत्री रत्थू गुप्ता ने कहा कि इन दिनों खेल का स्तर जिले और प्रदेश में गिरता जा रहा है खेल का स्तर सुधारने और व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए निरंतर खेल जारी रखना चाहिए। आज के युवा आने वाले समय के भविष्य हैं इसलिए उन्हें खेल को गंभीरता से लेते हुए खेलने की आवश्यकता है ताकि वह अपने खेल से आगे बढ़कर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। इसी कड़ी में शहीद कर्नल वि. त्रिपाठी के पिता सुभाष त्रिपाठी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए जिससे मनुष्य का तन मन दोनों स्वस्थ रहता है। खेल खेलते रहने से जहां एक और शरीर स्वस्थ होता है वही व्यक्ति का मन भी एकाग्र चित्त होता है इसलिए इस तरह के आयोजन लगातार होने चाहिए। ऐसा कहते हुए उन्होंने आयोजन समिति पंजीरी प्लांट युवा संघ को शुभकामना देकर आगामी समय में वृहद स्तर का आयोजन कराने की बात कही। उद्बोधन समाप्त होने पश्चात इनाम वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विजेता रही टीम को 51 हजार रुपए नगद और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। दूसरे स्थान पर रायगढ़ इलेवन की टीम को 25 हजार रुपए नगद और शील्ड से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज प्रत्येक मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले पाली इलेवन के ओपनर बल्लेबाज एटी राव को दिया गया। इसके साथ ही फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच भी एटी राव ने 77 रन बनाकर अपने नाम किया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आयोजक समिति द्वारा बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार रायगढ़ इलेवन के कप्तान नीरज तिवारी को दिया गया। इसी तरह बेस्ट कीपर एटी राव, बेस्ट गेंदबाज आदिल पाली इलेवन और बेस्ट कैच गोपाल तथा बेस्ट फिल्डर टिंकू दिनकर ने ग्रहण किया। कार्यक्रम के समापन का आभार व्यक्त पंजीरी प्लांट मुसंघ के अध्यक्ष नीरज तिवारी में किया।

आयोजन में इनका रहा सहयोग
शहीद कर्नल बिप्लव त्रिपाठी ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल बनाने में भाजयुमो नेता विकास केडिया भाजपा मंत्री रितु गुप्ता दैनिक जनकर्म संपादक गौतम अग्रवाल, एनआर इस्पात की ओर से संजय अग्रवाल, चक्रधर नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह, नरेंद्र राठौर,रवि चौधरी , संदीप यादव, विजय अग्रवाल पूर्व विधायक, रामचंद्र शर्मा सचिव क्रिकेट एसोसिएशन, गोपाल अग्रवाल सदस्य रेलवे सलाहकार समिति, सुशील रामदास अग्रवाल, सजन गुप्ता सिविल कांट्रैक्टर, जेएसपीएल रायगढ़, एमएसपी प्लांट, इंड सिनर्जी लिमिटेड, राजेश जाटवर अधिवक्ता, भरत दुबे जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी, मुक्ति प्रसाद पार्षद, संजय चौहान पार्षद, खेल अधिकारी संजय पाल, किशन सिंह, दीपक अग्रवाल, गोल्डी शर्मा, जयनाथ मिश्रा बिल्लू, ।



