राम मंदिर में अचानक आया बंदर….बैठकर सुनने लगा भजन,देखिये कैसे कर रहा मस्ती

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के राम मंदिर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है । इस वीडियो की अब हर जगह चर्चा है। दरअसल देश में राम मंदिर के माहौल की खुमारी है, इस बीच रायपुर का वायरल हो रहा है वीडियो बेहद दिलचस्प है।

रायपुर के राम मंदिर में एक बंदर भजन सुन रहा है। अपनी मस्तियां कर रहा है और मंदिर में आए भक्तों को हैरान कर रहा है। इस घटना का वीडियो फेसबुक एक्स और इंस्टाग्राम के यूजर्स ने शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में भगवान राम के मंदिर में आए बंदर को लोग हनुमान का स्वरूप भी बता रहे हैं।
यह वीडियो लगभग 12 दिन पहले का है। रायपुर के वीआईपी रोड स्थित राम मंदिर में यह बंदर खुद-ब-खुद चला आया। मंदिर शहरी इलाके में है आसपास ज्यादा पेड़ पौधे भी नहीं हैं, इस हिस्से में कभी बंदर नहीं देखे गए। अचानक शाम की आरती के वक्त यह बंदर मंदिर में दिखा।
मंदिर के पुजारी हनुमंत ने बताया आरती के वक्त भजन गाए जा रहे थे तभी बंदर वहां पहुंचा। वो लोगों के प्रति दोस्ताना व्यवहार कर रहा था। ढोलक पर छलांग लगाने लगा, भजन गा रहे लोगों के आस-पास बैठा, कभी माइक को छू रहा था तो कभी लोगों के कंधे पर सवार हुआ।
पुजारी ने बताया कि मंदिर के गर्भ गृह में भी बंदर पहुंचा लेकिन किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाया। किसी इंसान को चोटिल नहीं किया। ऐसा लग रहा था कि वो बस मंदिर घूमने आया हो। बंदर मंंदिर के पुजारी के कंधे पर बैठकर प्रसाद ले रहा था।
Raipur News काफी देर तक ये चलता रहा, इसके बाद मंदिर में अक्सर आने वाले एक भक्त राकेश बंदर को फलों का लालच देकर उसे अपने साथ गाड़ी में ले गए और दूर छोड़ा। मंदिर में आए लोग इस बंदर का वीडियो बना रहे थे। मंदिर में बंदर के आने को लोग बजरंगबली से की लीला से जोड़कर भी देख रहे थे। जय-जय श्री राम के नारे भी लगा रहे थे। यही वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।



