छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)
राजधानी समेत कई इलाकों में बदला मौसम का मिजाज,15 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

रायपुर : Weather patterns changed in raipur : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कुछ हिस्सों में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। राजधांनी समेत कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है। इस बारिश से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत मिली हैं। वहीं कई जगहों पर जलभराव भी हो गया है,जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तस्वीरों में देखें टाटा की नई नेक्सॉन कार, कीमत 12.78 लाख रुपये
बता दें कि, प्रदेश में अब तक औसत से 15 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। वहीं 15 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। अब तक 6 जिलों में सामान्य और 5 जिलों में कम बारिश हुई है। वहीं सरगुजा जिले में 49 फीसदी, जशपुर में 36, कोरिया जिले में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश हुई है।



