राजधानी समेत इन हिस्सों में बदलेगा मौसम, पांच दिनों तक होगी बारिश

rain in many states including Delhi नई दिल्ली।अप्रैल माह की शुरुआत में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था। हालंकि इस बीच देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिला है। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकी। एक बार फिर राजधानी दिल्ली समेत कई हिस्सों में राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने पांच दिनों तक देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश होगी। इससे तापमान में गिरावट आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुवसार, तीन मई तक रोजाना हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है। इसके अलावा, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी भीषण गर्मी से निजात मिली हुई है।
Read more: रसोई गैस की कीमत में 100 रुपए से ज्यादा की कटौती, 1 मई को जारी होगा नया दाम
rain in many states including Delhi आपको बता दें कि नई दिल्ली में आज से अगले 1 हफ्ते तक गर्मी और धूप से राहत मिलेगी। आज यानी 27 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जाएगा और अधिकतम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले 2 हफ्ते तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी जताई गई है।