देश

राजधानी रेल मंडल की 41 ट्रेनें रद्द, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट

41 Trains cancelled : भोपाल। अभी इन दिनों लगातार ट्रेनों के कैंसिल होने की खबर मिल रही है। एक ओर ट्रेन कैंसिल हो रहा है तो दूसरी तरफ ट्रेनों के समय में भी बदलाव देखा जा रहा है। बता दें कि मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन में तीसरी लाइन का काम किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक ये काम 13 दिनों तक चलेगा, जिसके लिए भोपाल मंडल से शुरू होने वाली या गुजरने वाली 41 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं।

वहीं ​कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किए गए हैं। बता दें कि यह ट्रेनें आज से निरस्त रहेंगी और 9 दिसंबर तक गंतव्य से नहीं चलेंगी। बताया जा रहा है कि भोपाल रेलवे मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के संबंध में 28 नवंबर से 9 दिसंबर तक बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन और नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा।

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

1- गाड़ी संख्या 01885 बीना-दमोह अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 01886 दमोह-बीना अनारक्षित एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
2-गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 09.12.2023 तक तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्य रानी एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 10.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
3- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
4- गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस दिनांक 28.11.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
5- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 05.12.2023 से 11.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
6- गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक 06.12.2023 से 12.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन//आंशिक निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

1- गाड़ी संख्या 11071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 06.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।
2- गाड़ी संख्या 11072 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस कामायनी एक्सप्रेस दिनांक 27.11.2023 से 06.12.2023 तक अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी होते हुए गंतव्य को जाएगी एवं दिनांक 07.12.2023 से 09.12.2023 तक निरस्त रहेगी।

41 Trains cancelled

ये रहेगी गाड़ी बहाल

1-गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल को बहाल कर दिया गया है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button