रसायन से भरे टैंकर में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर बुधवार तड़के रसायन से लदे एक टैंकर में आग लग गई. इससे इस व्यस्त मार्ग पर कुछ घंटों के लिए यातायात प्रभावित हो गया. कासा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मेधवन खिंड इलाके में टैंकर में तड़के करीब साढ़े तीन बजे आग लग गई. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
अधिकारी के मुताबिक ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अधिकारी ने आगे बताया कि इस घटना में टैंकर पूरी तरह से जल चुका है. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि वाहन में कौन-सा रसायन भरा था. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
रसायन से भरे टैंकर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
Read more: Raigarh News: अब होना शुरू हुआ है रायगढ़ में अधोसंरचना संबंधी विकास – सुशील रामदास
एयर फिल्टर कंपनी में भी लगी थी आग
वहीं इससे पहले पुणे के शिरूर में भीमा कोरेगांव के पास शनिवार शाम एक एयर फिल्टर कंपनी में आग लग गई. इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए. आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाकों में धुआं फैल गया. आग बुझाने के लिए दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. आग पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने काबू पा लिया था. पुणे अग्निशमन विभाग के मुताबिक इस आग में लोग मामूली रूप से झुलस गए थे. यह राज्य में एक ही दिन आग लगने की दूसरी बड़ी घटना थी. वहीं, इससे पहले मुंबई के घाटकोपर इलाके में स्थित पारेख अस्पताल के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. जानकारी के मुताबिक आग अस्पताल के पास वाली इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर लगी.