देश
रफ्तार का कहर.. एक्सप्रेस-वे पर दो कारों और ट्रक की भीषण टक्कर के बाद लगी आग

गुरुग्राम। दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर दो कारों और एक ट्रक की टक्कर में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें पलट गईं, जिनमें से एक में आग लग गई। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारण दिल्ली से जयपुर जाने वाले कैरिजवे पर करीब 20 मिनट तक यातायात बाधित रहा।
पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर-40 पुलिस थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।